ETV Bharat / state

बनारस पहुंचे राधा मोहन सिंह, कहा- बीजेपी परिवार की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यों व आम लोगों से कार्यकर्ताओं के जुड़ाव को लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में शिविर आयोजित कर रही है. इस दौरान कुल 15 सत्र आयोजित किए जाएंगे. 15 निर्धारित विषयों पर किसी एक विषय पर पार्टी द्वारा नामित पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

etv bharat
राधा मोहन सिंह
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:07 PM IST

वाराणसी : चुनाव में सफलता के बाद अब भाजपा नेतृत्व का पूरा ध्यान संगठन को मजबूती देने पर है. पार्टी को आर्थिक मजबूती देने के लिए 42वें स्थापना दिवस से माइक्रो डोनेशन अभियान चला रही भाजपा ने अब कार्यकर्ताओं को पार्टी के मानक पर खरा उतरने और संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. 2022 की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब 2024 में देश की सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है.

राधा मोहन सिंह

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यों व आम लोगों से कार्यकर्ताओं के जुड़ाव को लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में आयोजित किए जा रहे शिविरों में 15 सत्र होंगे. 15 निर्धारित विषयों पर किसी एक विषय पर पार्टी द्वारा नामित पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह वाराणसी पहुंचे. प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एक ऐसी वैचारिक पार्टी व दल है जिसमें लोकतंत्र कायम है.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा की लंबी यात्रा की रही है. 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई. 13 दिन 13 माह और साढ़े 4 वर्ष अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनाई. 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार राष्ट्रवाद, सुशासन व विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रही है. भाजपा जैसा नेता, नेतृत्व किसी भी दल के पास नहीं है. सांस्कृतिक व वैचारिक स्वाधीनता भी किसी दल के पास नहीं है. राधा मोहन सिंह का कहना था कि बीजेपी किसी परिवार जाति धर्म की बात करने वाली पार्टी नहीं है. हम सभी को साथ लेकर चलते हुए सबको समान समझने वाले लोग हैं.

पढ़ेंः भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, आगरा के BSA सतीश कुमार निलंबित

उन्होंने कहा कि हम विचारधारा को लेकर कार्य करने वाली पार्टी के कार्यकर्ता हैं. राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है. राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम् और अतिथि देवों भव की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण सत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से सीधा जोड़ते हुए अपनी कार्य करने की प्लानिंग को कार्यकर्ताओं के बल पर और मजबूत करने की तैयारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : चुनाव में सफलता के बाद अब भाजपा नेतृत्व का पूरा ध्यान संगठन को मजबूती देने पर है. पार्टी को आर्थिक मजबूती देने के लिए 42वें स्थापना दिवस से माइक्रो डोनेशन अभियान चला रही भाजपा ने अब कार्यकर्ताओं को पार्टी के मानक पर खरा उतरने और संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. 2022 की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब 2024 में देश की सत्ता पर फिर से काबिज होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है.

राधा मोहन सिंह

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यों व आम लोगों से कार्यकर्ताओं के जुड़ाव को लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में आयोजित किए जा रहे शिविरों में 15 सत्र होंगे. 15 निर्धारित विषयों पर किसी एक विषय पर पार्टी द्वारा नामित पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह वाराणसी पहुंचे. प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एक ऐसी वैचारिक पार्टी व दल है जिसमें लोकतंत्र कायम है.

राधा मोहन सिंह ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा की लंबी यात्रा की रही है. 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई. 13 दिन 13 माह और साढ़े 4 वर्ष अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनाई. 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार राष्ट्रवाद, सुशासन व विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रही है. भाजपा जैसा नेता, नेतृत्व किसी भी दल के पास नहीं है. सांस्कृतिक व वैचारिक स्वाधीनता भी किसी दल के पास नहीं है. राधा मोहन सिंह का कहना था कि बीजेपी किसी परिवार जाति धर्म की बात करने वाली पार्टी नहीं है. हम सभी को साथ लेकर चलते हुए सबको समान समझने वाले लोग हैं.

पढ़ेंः भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, आगरा के BSA सतीश कुमार निलंबित

उन्होंने कहा कि हम विचारधारा को लेकर कार्य करने वाली पार्टी के कार्यकर्ता हैं. राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है. राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम् और अतिथि देवों भव की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण सत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से सीधा जोड़ते हुए अपनी कार्य करने की प्लानिंग को कार्यकर्ताओं के बल पर और मजबूत करने की तैयारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.