वाराणसी: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं. बनारस के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर कठपुतली के माध्यम से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए, इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
कठपुतली मंचन का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा. 5 घाटों पर कठपुतली का मंचन किया जाएगा. उसके बाद जिला प्रशासन जहां अनुमति देगा वहां पर किया जाएगा.
-डॉ. विजय नाथ मिश्र, प्रोफेसर, बीएचयू