वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ी के संचालन समय में संशोधन किया गया है. गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों से बचाव का पालन करना होगा.
ट्रेन का शेड्यूल
02135 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 7 से 28 दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 17.20 बजे, अहमदनगर से 18.50 बजे, बेलापुर से 19.55 बजे, कोपरगांव से 20.40 बजे, मनमाड से 21.55 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.20 बजे, खण्डवा से 02.25 बजे, हरदा से 04.08 बजे, इटारसी से 05.40 बजे, पिपरिया से 06.40 बजे, नरसिंहपुर से 07.40 बजे, जबलपुर से 09.00 बजे, कटनी से 11.00 बजे, सतना से 12.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 17.30 बजे, प्रयागराज रामबाग से 17.42 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 19.04 बजे छूटकर मंडुवाडीह 20.10 बजे पहुंचेगी.
वहीं, वापसी यात्रा में 02136 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 9 से 30 दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक बुधवार को मंडुवाडीह से 4 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 05.18 बजे, प्रयागराज रामबाग से 06.34 बजे, प्रयागराज जं0 से 07.37 बजे, सतना से 11.20 बजे, कटनी से 12.40 बजे, जबलपुर से 14.10 बजे, नरसिंहपुर से 15.10 बजे, पिपरिया से 16.10 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, हरदा से 18.44 बजे, खण्डवा से 20.20 बजे, भुसावल से 22.55 बजे, दूसरे दिन मनमाड से 01.00 बजे, कोपरगांव से 02.30 बजे, बेलापुर से 03.25 बजे, अहमदनगर से 04.20 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 05.55 बजे छूटकर पुणे 07.20 बजे पहुंचेगी.