वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ दिव्यांग छात्रा के छेड़छाड़ मामले में आरोपित पर बेल की कार्रवाई होने पर छात्र प्रॉक्टर ऑफिस पर 12 से अधिक दिव्यांग छात्र भी धरने पर बैठे हैं. वहीं, देर शाम दूसरी तरफ पुलिस के खिलाफ छात्र मुख्य द्वार बंद कर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीएचयू मुख्य द्वार पर छात्रों के धरने पर बैठे कि सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड सहित लंका थाने समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मनाने का प्रयास किया गया. 22 जनवरी 2023 को छात्र पर हुए हमले के मामले में अब तक आरोपी पद कार्रवाई ना होने और एफआईआर दर्ज ना होने पर छात्र आक्रोशित हैं.
बीएचयू छात्र पल्लव ने बताया 22 जनवरी को मैं बाहर से कैंपस आ रहा था. तभी मालवीय भवन के पास एक कार में सवार कई लोगों ने मुझे धक्का मारा और मेरे साथ मारपीट किया मेरा पैसा छीन लिया.वहां मौजूद मेरे सीनियर ने गाड़ी और उसमें बैठे लोगों को पकड़ लिया जिसे बीएचयू पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई. मैंने इसकी लिखित शिकायत बीएचयू चौकी लंका थाना और प्रॉक्टोरियल बोर्ड में भी किया. लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई और पकड़ी गई गाड़ी को भी पुलिस ने छोड़ दिया जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी हमारा प्रदर्शन जारी.
बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था पर आए दिन सवाल उठते रहे हैं. लेकिन पिछले 10 दिनों से लगातार छात्रों में आपसी मारपीट छात्राओं से छेड़छाड़ और बाहरी को द्वारा छात्रों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है. इसे लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे.
ये भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया