वाराणसी : देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों ने आम जनमानस के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. इसका विरोध करते हुए बुधवार को उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) ने अनोखा प्रदर्शन किया. मंडल के लोगों ने मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में कोयले के चूल्हे पर खाना पकाकर विरोध जताया.
आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया का दिया नारा
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय कपूर ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी की वजह से लोगों की आय में गिरावट आयी है. तो वहीं घरेलू गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों से लगातार घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा हो रहा है. जिसका लोग विरोध कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया की कहावत चरितार्थ हो रही है.
लोगों की थाली पर दिख रहा असर
विजय कपूर ने बताया कि 1 दिसंबर से अब तक घरेलू गैस की कीमतों में 225 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से लोगों की थाली पर प्रभाव देखने को मिल रहा है. देश की जनता अब तक कोरोना की मार से उबर नहीं पायी है. उसपर से लगातार ईंधन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी परेशानी का सबब बन गई है.
पेट्रोलियम मंत्री ने दिया हास्यास्पद बयान
इस दौरान विजय कपूर ने कहा कि वाराणसी दौरे पर पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर हास्यास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ठंड के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से ईंधन कंपनियों ने दाम बढ़ा दिया है. इसके साथ ही विजय कपूर ने ये भी कहा कि उनके बयान के दूसरे ही दिन घरेलू गैस की कीमतों में 25 रूपये का फिर से इजाफा हुआ, जिसके बाद अब आम जनता के पास सरकार से गुहार लगाने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है.