ETV Bharat / state

BHU के नए कुलपति बने प्रोफेसर सुधीर के. जैन, आईआईटी गांधीनगर के रह चुके हैं निदेशक - वाराणसी समाचार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल चुके हैं. रविवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर के. जैन को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में कुलपति नियुक्ति संबंधी पत्र दिया गया.

नए कुलपति प्रोफेसर सुधीर के जैन
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:55 PM IST

वाराणसीः देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में शामिल 'महामना की बगिया' काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल चुके हैं. रविवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर के. जैन को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में कुलपति नियुक्ति संबंधी पत्र दिया गया. इसकी पुष्टि रविवार को जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने की.

प्रोफेसर सुधीर के जैन
प्रोफेसर सुधीर के जैन

बता दें कि पद्मश्री प्रो. सुधीर के. जैन आइआइटी-गांधीनगर और आइआइटी कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं. प्रोफेसर जैन आइआइटी कानपुर में भी सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें : BHU में 4 दिवसीय 15 एग्रीकल्चर सांइस कांग्रेस का आयोजन, देश विदेश के जुटे वैज्ञानिक

गोल्ड मेडल से भी नवाजे जा चुके हैं प्रोफेसर जैन

गौरतलब है कि प्रो. सुधीर के. जैन आईआईटी-गांधीनगर में तीन बार डायरेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं. प्रोफेसर जैन IIT-रूड़की के एलुमनाई हैं. उन्हें चांसलर गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है.

प्रोफेसर जैन काफी तेज तर्रार और बड़े फैसले लेने वाले वैज्ञानिक माने जाते हैं. वहीं, एक कुशल प्रशासक के तौर पर भी वह जाने जाते हैं. विश्वविद्यालय में यह दूसरा मौका है जब कोई पद्म पुरस्कार सम्मानित वैज्ञानिक बीएचयू का कुलपति बना है. इससे पहले कुलपति डॉक्टर लालजी सिंह को बनाया गया था. वह भूकंपीय अध्ययन के विशेषज्ञ माने जाते थे. एक बड़े वैज्ञानिक के रूप में देशभर में उनकी ख्याति है.

वाराणसीः देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में शामिल 'महामना की बगिया' काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल चुके हैं. रविवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर के. जैन को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में कुलपति नियुक्ति संबंधी पत्र दिया गया. इसकी पुष्टि रविवार को जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने की.

प्रोफेसर सुधीर के जैन
प्रोफेसर सुधीर के जैन

बता दें कि पद्मश्री प्रो. सुधीर के. जैन आइआइटी-गांधीनगर और आइआइटी कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं. प्रोफेसर जैन आइआइटी कानपुर में भी सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें : BHU में 4 दिवसीय 15 एग्रीकल्चर सांइस कांग्रेस का आयोजन, देश विदेश के जुटे वैज्ञानिक

गोल्ड मेडल से भी नवाजे जा चुके हैं प्रोफेसर जैन

गौरतलब है कि प्रो. सुधीर के. जैन आईआईटी-गांधीनगर में तीन बार डायरेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं. प्रोफेसर जैन IIT-रूड़की के एलुमनाई हैं. उन्हें चांसलर गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है.

प्रोफेसर जैन काफी तेज तर्रार और बड़े फैसले लेने वाले वैज्ञानिक माने जाते हैं. वहीं, एक कुशल प्रशासक के तौर पर भी वह जाने जाते हैं. विश्वविद्यालय में यह दूसरा मौका है जब कोई पद्म पुरस्कार सम्मानित वैज्ञानिक बीएचयू का कुलपति बना है. इससे पहले कुलपति डॉक्टर लालजी सिंह को बनाया गया था. वह भूकंपीय अध्ययन के विशेषज्ञ माने जाते थे. एक बड़े वैज्ञानिक के रूप में देशभर में उनकी ख्याति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.