वाराणसी: मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एलेक्सजी दुबई के नाम से जाने जाते हैं. मंगलवार को वह बाबा विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इसके साथ ही नाव पर सवार होकर अर्द्ध चंद्राकार काशी के अद्भुत दृश्य को देखा. इस दौरान उनके साथ बनारस के रहने वाले मित्र राकेश उपाध्याय भी मौजूद रहे.
एलेक्सजी ने फिल्मों को लेकर बताया
एलेक्सजी ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि उन्हें बनारस बहुत ही अच्छा लगा. बनारस आने पर उन्हें सुकून मिलता है. इतना सुकून उन्हें पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता है. नाव पर सवार होकर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखा. उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म पूरी की है. उस फिल्म का नाम बड़े मियां छोटे मियां है. उसके साथ ही एक यशराज की फिल्म में भी काम कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग चल रही है. बता दें कि एलेक्सजी अब तक कई फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर का काम कर चुके हैं. जिसमें मुख्य रूप से पठान, हीरोपंती 2, लक्ष्मी, बंटी और बबली फिल्में हैं. एलेक्सजी की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां वर्ष 2024 में रिलीज होगी.
बनारस की संस्कृति पर बनेगी फिल्म
एलेक्सजी ने बताया कि बनारस पर जल्द ही एक नई फिल्म बनाने की प्लानिंग हो रही है. उसी फिल्म के लिए वह स्पेशल रूप से बनारस आए हैं. फिल्म बनारस की संस्कृति को लेकर बनाई जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म की अभिनेत्री वाराणसी की ही रहने वाली हैं. इस वजह से इस फिल्म में पूरा बनारसी पन दिखेगा.
फिल्म में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की झलक
एलेक्सजी ने बताया कि एक्शन फिल्मों की बात करें तो प्रभास की चाचू और आने वाली बड़े मियां छोटे मियां भी एक्शन मूवी है. लेकिन बनारस पर बनने वाली इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी क साथ-साथ बनारस की चीजें ही दिखेंगी. इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय का नाम जरूर आएगा. बनारस पहले से बहुत ही साफ-सुथरा हो चुका है. सरकार ने इसके लिए बहुत काम किया है. वह सकरकार को धन्यवाद देते हैं.