वाराणसी: वाराणसी के साथ आसपास के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आगामी 7 मार्च को सातवें व अंतिम चरण में मतदान होना है. पूर्वांचल में कांग्रेस की जीत के लिए सूबे की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा संभवत: 3 मार्च को अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगी. सूत्रों की मानें तो प्रियंका काशी में प्रवास करेंगी और यहीं से पूर्वांचल में जीत को पुख्ता बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगी.
काशी में प्रवास कर पूर्वांचल का समीकरण साधेंगी प्रियंका
बता दें कि सभी चरणों के चुनाव के बाद अब वाराणसी में सभी राजनीतिक दल के बड़े नेताओं का जमावड़ा होने वाला है और यहीं से सभी नेता पूर्वांचल का दौरा करेंगे. इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी वाराणसी आ रही है और वाराणसी से ही वह आसपास व पूर्वांचल के सभी जिलों का दौरा, जनसभा व रैलियां करेंगी.
पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो संभवत: 3 मार्च को प्रियंका गांधी अपने 3 दिन के दौरे पर वाराणसी आएंगी, जहां वह काशी में प्रवास भी करेंगी. पदाधिकारियों का कहना है कि प्रियंका के आगमन को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है. लेकिन फिलहाल मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. जल्द ही पार्टी कार्यालय की ओर से यह सूचना भी आ जाएगी.
काशी बना केंद्र
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2014 से पहले अमेठी, रायबरेली केंद्र हुआ करता था. लेकिन 2014 के चुनाव के बाद बनारस पूर्वांचल का सियासी केंद्र बन चुका है और अब काशी से संदेश पूरे देश को जाता है. यही वजह है कि वाराणसी में खेमे बंदी कर सभी राजनीतिक दल वाराणसी समेत आसपास के जिलों को साधना चाहते हैं. क्योंकि सियासत में ये कहा जाता है कि बनारस को जीतने वाला पूर्वांचल को जीतता है और जिसने पूर्वाचंल जीता उसे लखनऊ की गद्दी मिलती है. इसलिए अभी सभी दल पश्चिम के चुनाव के बाद पूर्वांचल को जीतने को कोशिश में लग चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप