वाराणसी: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं. यहां वे कई लोगों से मिलने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचीं. जिले में प्रियंका गांधी का दौरा होने के कारण चारों ओर पुलिस तैनात है. बता दें कि इस दौरान उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात की.
सीएए और एनआरसी को लेकर वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन किये गये थे. बजरदीहा में एक बच्चे की मौत भी हो गयी थी. प्रियंका गांधी मृतक बच्चे के परिजनों से मिलने वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए.
प्रियंका गांधी का बयान
- पुलिस ने CAA का विरोध कर रहे छात्रों से किया दुर्व्यवहार.
- पुलिस ने मासूम बच्चों पर लगाई गलत धाराएं.
- पीड़ित बच्चे यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, दंगाई नहीं.
- छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे.
- मुझे बच्चों पर गर्व है.