वाराणसी: काशी में बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो संपन्न हुआ. प्रियंका का रोड शो बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के सिंह द्वार से मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शुरू हुआ. रोड शो में प्रियंका गांधी ने संतों का आशीर्वाद भी लिया.
संतों ने प्रियंका को दिया जीत का आशीर्वाद
- दरअसल, काशी में बुधवार को प्रियंका गांधी का मेगा रोड शो हुआ.
- प्रियंका का रोड शो बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के सिंह द्वार से शुरू हुआ.
- जैसे ही रोड शो अस्सी-भदैनी के पास पहुंचा तो वहां संतों का जमावड़ा देखकर प्रियंका ने गाड़ी रुकवा दी.
- प्रियंका ने गाड़ी से उतरकर संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान काफी संख्या में संत और दंडी स्वामी मौजूद रहे.
- संतों ने प्रियंका के सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया. प्रियंका गांधी ने कुछ देर तक संतों से बातें भी की.
- मिर्जापुर से आए सतुआ बाबा ने बताया कि हम लोगों ने भोपाल में दिग्विजय सिंह को आशीर्वाद दिया है.
- अब यहां पर प्रियंका गांधी को जीत का आशीर्वाद दिया है. सतुआ बाबा ने प्रियंका गांधी से कुछ देर बात भी की.
- जब मीडिया ने पूछा कि आपने प्रियंका से क्या बात की तो सतुआ बाबा ने बताया कि हमने प्रियंका गांधी को यही बताया कि भोपाल में दिग्विजय सिंह को विजयी होने का आशीर्वाद दिया है. यहां पर आपको आशीर्वाद दे रहे हैं कि आपकी पार्टी आगे बढ़ेगी.