वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर स्थित संत शिरोमणि रविदास के 643वीं जयंती पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस खास मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी संत रविदास के दर पर मत्था टेका. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता भी पहुंचे. प्रियंका गांधी ने संत रविदास के दर पर मत्था टेकने के बाद लंगर में जाकर प्रसाद ग्रहण भी किया, जिसके बाद प्रियंका गांधी ने अपनी थाली को थाली साफ किए जाने वाले स्थान पर रखा.
45 मिनट तक लंगर में रहीं मौजूद
प्रियंका गांधी लगभग 45 मिनट तक लंगर स्थल पर मौजूद रहीं और सेवादारों से बातचीत की. प्रियंका के साथ वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी मौजूद रहे. संत रविदास के मंदिर के लंगर का स्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चख चुके हैं.
प्रियंका गांधी ने थाली को खुद रखा
प्रियंका गांधी ने रविदास के अनुयायियों की तरह काम किया और अपनी थाली को उठाकर उस स्थान पर ले गई, जहां थाली को साफ किया जाता है. वहां मौजूद हर कोई प्रियंका के इस कार्य को अपने मोबाइल में कैद करता हुआ दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने की बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा अर्चना