वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर बल देते हुए बीजेपी के बड़े पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू उठाकर गलियों में निकल पड़े हैं. इस सफाई अभियान के तहत गलियों से लेकर गंगा घाट तक पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता झाड़ू लगा रहे हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी प्रवास पर पहुंचेगे. पीएम के आने के पूर्व भाजपा जिला और महानगर की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार 3 राज्यो में मिली बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी का काशी आगमन हो रहा है. जिसके चलते कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. भाजपा ने इस बार स्वच्छता पखवारा चलाने का निर्णय लिया है.
इस स्वच्छता पखवारे के तहत वाराणसी महानगर एवं जिले में स्वच्छता अभियान का शुरू हुआ है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा को स्नान कराकर एवं माल्यार्पण करके हुई. इसके बाद आसपास के क्षेत्र से मलिन बस्ती तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने काशी से ही राष्ट्र व्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी.
देश में आज स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रुप धारण कर चुका है. जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आते हैं, तब संगठन द्वारा पूरे महानगर और जिले में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं. जिसका परिणाम है कि आज काशी स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे रही है. देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक साफ सुथरी काशी को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं.