ETV Bharat / state

वाराणसी: राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई - वाराणसी आंगनबाड़ी केन्द्र पर कराई गोद भराई

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को वाराणसी में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सही खान-पान की सलाह भी दी. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और उन्हें पौष्टिक पदार्थ भी भेंट किए.

गर्भवती महिलाओं को गोद भराई करते राज्यमंत्री.
गर्भवती महिलाओं को गोद भराई करते राज्यमंत्री.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 1:18 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन एवं नवाबगंज स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं का अन्नप्राशन कराया. इसके साथ ही लाल श्रेणी के कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली भी उन्होंने उपलब्ध करायी. इस दौरान मंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और पौष्टिक पदार्थ भी भेंट किए. उन्होंने पिशाचमोचन में नौ एवं नवाबगंज में 19 गर्भवती माताओं के गोद भराई की रस्म पूरी की.

महिलाओं को दी सही खान-पान की सलाह
इस अवसर पर राज्यमंत्री तिवारी ने सभी गर्भवती महिलाओं को खानपान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियों में सहजन का पत्ता, धनिया का पत्ता, पालक की साग का सेवन करने को कहा. साथ ही आयरन की गोलियां दी गईं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है. पोषण की कमी होने से महिलाओं में खून की कमी हो जाती है. जिससे होने वाले बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने लड़कों एवं लड़कियों में भेदभाव को कम करने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर लाल श्रेणी के कुपोषित बच्चों को मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने पौष्टिक पोटली उपलब्ध करायी. बता दें कि राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के पास पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल पदभार है.

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन एवं नवाबगंज स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं का अन्नप्राशन कराया. इसके साथ ही लाल श्रेणी के कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली भी उन्होंने उपलब्ध करायी. इस दौरान मंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और पौष्टिक पदार्थ भी भेंट किए. उन्होंने पिशाचमोचन में नौ एवं नवाबगंज में 19 गर्भवती माताओं के गोद भराई की रस्म पूरी की.

महिलाओं को दी सही खान-पान की सलाह
इस अवसर पर राज्यमंत्री तिवारी ने सभी गर्भवती महिलाओं को खानपान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियों में सहजन का पत्ता, धनिया का पत्ता, पालक की साग का सेवन करने को कहा. साथ ही आयरन की गोलियां दी गईं. उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है. पोषण की कमी होने से महिलाओं में खून की कमी हो जाती है. जिससे होने वाले बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने लड़कों एवं लड़कियों में भेदभाव को कम करने के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर लाल श्रेणी के कुपोषित बच्चों को मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने पौष्टिक पोटली उपलब्ध करायी. बता दें कि राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के पास पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल पदभार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.