वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. महिला वार्ड के लेबर रूम के 1 जून को भर्ती हुई महिला 3 जून की शाम को अचानक गायब हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने 5 जून को लंका थाने में लिखित तहरीर दी है.
![varanasi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-2-bhu-hospital-mahila-gyab-photo-up10036_06062021200131_0606f_1622989891_811.jpg)
प्रशासन पर सवालिया निशान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. करोड़ों रुपये सुरक्षा के नाम पर खर्च होते हैं. बीएचयू सुरक्षाकर्मी आर्मी के रिटायर्ड जवान नियुक्त हैं. ऐसे में अस्पताल परिसर पूरा सीसीटीवी कैमरे से लैस है. इस स्थिति में इस तरह की घटना होना सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा करता है.
इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन की कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं हैं.