ETV Bharat / state

कमीशन के सर्वे से पहले ज्ञानवापी परिसर के बाहर सड़क पर महिला ने पढ़ी नमाज

author img

By

Published : May 6, 2022, 2:33 PM IST

Updated : May 6, 2022, 3:16 PM IST

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में कमीशन की कार्रवाई से पहले जुमे की नमाज अदा की गई. भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच नमाज अदा की गई. अब इसके बाद कोर्ट के आदेश पर दोपहर 3 बजे से शृंगार गौरी दर्शन मामले में मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी कराई जानी है.

etv bharat
कमीशन की कार्रवाई से पहले ज्ञानवापी में अदा की गई जुमे की नमाज

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में कमीशन के सर्वे से पहले महिला ने नमाज़ पढ़ी. विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 जहां से ज्ञानवापी परिसर के अंदर प्रवेश दिया जाता है. उसी रास्ते से मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज के लिए अंदर भेजा गया. भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच नमाज अदा की गई. वहीं, इस दौरान गेट नंबर 4 के बाहर सड़क पर ही एक महिला नमाज पढ़ती नजर आई. हालांकि बाद में पुलिस ने जल्दबाजी में उसे वहां से हटाकर मीडिया की नजरों से दूर कर दिया.

कमीशन की कार्रवाई से पहले ज्ञानवापी में अदा की गई जुमे की नमाज.

दरअसल, वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर के पश्चिमी छोर पर स्थित शृंगार गौरी मंदिर में साल 1993 के बाद से नियमित दर्शन की अनुमति नहीं है. ऐसा इसलिए कि यह स्थान विवादित ज्ञानवापी परिसर की बाउंड्री वॉल के बाहर स्थित है. इसे लेकर वाराणसी सीनियर डिवीजन सिविल जज की अदालत में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं ने अगस्त 2020 में याचिका दायर कर नियमित दर्शन की अनुमति मांगी थी.

इस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 26 अप्रैल को कमीशन की कार्रवाई यथावत रखने का निर्देश दिया था. इससे पहले 6 अप्रैल को कोर्ट ने यहां कार्रवाई के लिए वकील और कमिश्नर को नियुक्ति करते हुए परिसर की वीडियोग्राफी कराए जाने के आदेश दिए थे. इसके चलते आज दोपहर 3 बजे के बाद ज्ञानवापी (Gyanwapi Masjid) परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे शुरू होना है. साथ ही सर्वे के दौरान मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा. इनमें से एक तहखाने की चाबी प्रशासन के पास और दूसरे की चाबी मस्जिद पक्ष के पास है. वहीं, कोर्ट की तरफ से नियुक्त वकील और कमिश्नर की मौजूदगी में परिसर की वीडियोग्राफी के बाद इसकी रिपोर्ट 10 मई को कोर्ट को सौंपी जानी है.

यह भी पढ़ें- आज से होगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, 10 मई को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

इस कार्रवाई से पहले आज जुमे की नमाज अदा की गई. अराजकता की आशंका के चलते यहां नमाज से पहले भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई. पैरा मिलिट्री फोर्सेज के साथ पीएसी, लोकल पुलिस और कमांडो की मौजूदगी में नमाज के लिए लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया गया. तलाशी के बाद सभी को एंट्री दी जा रही थी. इसी बीच एक महिला सड़क पर ही नमाज पढ़ती नजर आई. महिला ने नमाज अदा करने वाली जगह में अपने आगे एक तिरंगा झंडा भी रख रखा था. हालांकि बाद में मीडिया से बचाते हुए पुलिस ने उसे चौक थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में कमीशन के सर्वे से पहले महिला ने नमाज़ पढ़ी. विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 जहां से ज्ञानवापी परिसर के अंदर प्रवेश दिया जाता है. उसी रास्ते से मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज के लिए अंदर भेजा गया. भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच नमाज अदा की गई. वहीं, इस दौरान गेट नंबर 4 के बाहर सड़क पर ही एक महिला नमाज पढ़ती नजर आई. हालांकि बाद में पुलिस ने जल्दबाजी में उसे वहां से हटाकर मीडिया की नजरों से दूर कर दिया.

कमीशन की कार्रवाई से पहले ज्ञानवापी में अदा की गई जुमे की नमाज.

दरअसल, वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर के पश्चिमी छोर पर स्थित शृंगार गौरी मंदिर में साल 1993 के बाद से नियमित दर्शन की अनुमति नहीं है. ऐसा इसलिए कि यह स्थान विवादित ज्ञानवापी परिसर की बाउंड्री वॉल के बाहर स्थित है. इसे लेकर वाराणसी सीनियर डिवीजन सिविल जज की अदालत में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं ने अगस्त 2020 में याचिका दायर कर नियमित दर्शन की अनुमति मांगी थी.

इस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 26 अप्रैल को कमीशन की कार्रवाई यथावत रखने का निर्देश दिया था. इससे पहले 6 अप्रैल को कोर्ट ने यहां कार्रवाई के लिए वकील और कमिश्नर को नियुक्ति करते हुए परिसर की वीडियोग्राफी कराए जाने के आदेश दिए थे. इसके चलते आज दोपहर 3 बजे के बाद ज्ञानवापी (Gyanwapi Masjid) परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे शुरू होना है. साथ ही सर्वे के दौरान मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा. इनमें से एक तहखाने की चाबी प्रशासन के पास और दूसरे की चाबी मस्जिद पक्ष के पास है. वहीं, कोर्ट की तरफ से नियुक्त वकील और कमिश्नर की मौजूदगी में परिसर की वीडियोग्राफी के बाद इसकी रिपोर्ट 10 मई को कोर्ट को सौंपी जानी है.

यह भी पढ़ें- आज से होगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, 10 मई को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

इस कार्रवाई से पहले आज जुमे की नमाज अदा की गई. अराजकता की आशंका के चलते यहां नमाज से पहले भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई. पैरा मिलिट्री फोर्सेज के साथ पीएसी, लोकल पुलिस और कमांडो की मौजूदगी में नमाज के लिए लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया गया. तलाशी के बाद सभी को एंट्री दी जा रही थी. इसी बीच एक महिला सड़क पर ही नमाज पढ़ती नजर आई. महिला ने नमाज अदा करने वाली जगह में अपने आगे एक तिरंगा झंडा भी रख रखा था. हालांकि बाद में मीडिया से बचाते हुए पुलिस ने उसे चौक थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 6, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.