वाराणसी: शहर के ट्रॉमा सेंटर में बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. ट्रॉमा सेंटर के बाहर ओपीडी के नजदीक इस्तेमाल की गई पीपीई किट को खुले में फेंक दिया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है, लेकिन ऐसे में सरकारी संस्थाओं से लगातार गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आ रहा है. बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें ट्रॉमा सेंटर के बाहर ओपीडी के नजदीक इस्तेमाल की हुई पीपीई किट को ऐसे ही फेंक दिया गया. इस तरह की लापरवाही के चलते संक्रमण फैलने का खतरा है.
कुछ भी बोलने से बच रहा प्रशासन
बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले ट्रॉमा सेंटर से खराब वेंटिलेटर चोरी हो गया. तमाम सुरक्षा और कैमरा लगे रहने के बावजूद इस तरह की घटना आए दिन होती रहती हैं. ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने के लिए वाराणसी ही नहीं, बल्कि गैर जनपद से भी लोग अधिक संख्या में आते हैं. फिलहाल मामले पर बीएचयू प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है.