ETV Bharat / state

वाराणसी में विद्युत कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, बिजली कटौती से लोग बेहाल - protest over privatization of electricity department

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निजीकरण का विरोध कर रहे विद्युत कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए. वहीं पूरा दिन बिजली गुल रहने से बनारसवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

varanasi news
वाराणसी में बिजली कटौती .
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 10:27 PM IST

वाराणसी: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण को लेकर सोमवार को विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. कार्य बहिस्कार के चलते वाराणसी में सुबह 11 बजे से बिजली गुल रही. इस स्थित में बनारसवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वाराणसी में बिजली कटौती .
इन क्षेत्रों में गायब रही बिजलीसुबह से ही सुदामापुर, बजड़िहा, खोजवा और जवाहरनगर क्षेत्र में बिजली नहीं आई. साथ ही प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में भी बिजली गुल रही. दरअसल एक सितंबर से निजीकरण के विरोध में कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में पत्रक दिया गया था. मांग पूरी होने पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.

दिन भर बिजली गुल रहने से घरेलू महिलाएं खासा परेशान रहीं. इन दिनों वाराणसी में गर्मी है. ऐसे में बिजली न रहने से लोग बेहाल नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर शाम तक बिजली बहाल नहीं की गई तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

वाराणसी: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण को लेकर सोमवार को विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. कार्य बहिस्कार के चलते वाराणसी में सुबह 11 बजे से बिजली गुल रही. इस स्थित में बनारसवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वाराणसी में बिजली कटौती .
इन क्षेत्रों में गायब रही बिजलीसुबह से ही सुदामापुर, बजड़िहा, खोजवा और जवाहरनगर क्षेत्र में बिजली नहीं आई. साथ ही प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में भी बिजली गुल रही. दरअसल एक सितंबर से निजीकरण के विरोध में कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में पत्रक दिया गया था. मांग पूरी होने पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.

दिन भर बिजली गुल रहने से घरेलू महिलाएं खासा परेशान रहीं. इन दिनों वाराणसी में गर्मी है. ऐसे में बिजली न रहने से लोग बेहाल नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर शाम तक बिजली बहाल नहीं की गई तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 5, 2020, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.