वाराणसी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. मतदान केंद्रों पर कर्मचारी रविवार शाम अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके है. चोलापुर के टिसौरा प्राथमिक पाठशाला पर जहां मतदान कर्मचारियों के द्वारा मोमबत्ती जलाकर रात के अंधेरे में कार्य किया जा रहा है. वहीं चोलापुर के कैथोर बूथ संख्या 195 पर गंदगी देख पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मी ने चुनाव कराने से ही मना कर दिया.
शाम से ही मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. चोलापुर ब्लॉक के टिसौरा प्राथमिक पाठशाला पर कर्मचारियों के द्वारा अव्यवस्थाओं के चलते रात के अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर काम किया जा रहा है. जहां एक तरफ सरकार के द्वारा प्राथमिक पाठशालाओं को हाईटेक बनाकर शिक्षा देने की बात की जाती है तो ही दूसरी तरफ रात के अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में 19 अप्रैल को 17 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
कर्मचारियों ने चुनाव कराने मना कर दिया
चोलापुर के कैथोर बूथ संख्या 195 पर गंदगी देख पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मचारियों ने चुनाव कराने से ही मना कर दिया. आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीण और प्रधान के द्वारा बूथ पर सफाई कराई गई. पीठासीन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बूथ पर गंदगी और बूथ के तैयार न होने की शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट और आरओ से की गई. कैथोर प्राथमिक विद्यालय पर तीन बूथ बने हैं, लेकिन मौके पर एक भी बूथ तैयार न मिलने पर कर्मचारियों ने चुनाव कराने मना कर दिया. ग्रामीणों और ग्राम प्रधान की मदद से बूथ की साफ सफाई देर शाम तक होती रही. वहीं लेखपाल बूथ प्रभारी नदारद मिले.
इन जिलों में होना है मतदान
19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए सभी संबंधित 20 जिलों में 52 हजार 620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. दूसरे चरण का चुनाव मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में होगा.