वाराणसी : पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से बिहार की ओर ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप बरामद की है. लगभग 335 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरे इस डीसीएम ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था. सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तिराहे के पास इस डीसीएम गाड़ी को रोक लिया. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया. इसी क्रम में रोहनिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओढे तिराहा के पास अवैध शराब से भरी एक डीसीएम गाड़ी बरामद की. यह गाड़ी हरियाणा से आ रही थी और बिहार की ओर जा रही थी. जब पुलिस बल ने इस गाड़ी को रोकना चाहा तो ड्राइवर ने चिल्लाते हुए गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने फौरन गाड़ी रुकवाई और इसकी चेकिंग की तो गाड़ी में लगभग 335 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
बता दें कि बिहार में लगी पूर्ण शराबबंदी और वाराणसी पुलिस की ऐसी कार्रवाई से शराब माफियाओं की कमर टूट रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई शराब बिहार ले जाई जा रही थी. मामले में केवल डीसीएम ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है. उससे पूछताछ करके उसके बाकी साथियों की तलाश की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी में रखी शराब को छुपाने के लिए नीचे शराब की पेटियां रखकर ऊपर संतरे रखे गए थे.