वाराणसी: चाइनीज मांझे की बिक्री जहां प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित है, वहीं फिर भी मकर संक्रांति के नजदीक आते ही कुछ दुकानदार इस खतरनाक मांझे को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं शनिवार को वाराणसी के चौक थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में में दालमंडी और कुंजीटोला की कई पतंग की दुकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो दुकानों से 150 किलो चाइनीज मांझा बरामद किया और दो दुकानदारों को हिरासत में भी ले लिया.
वहीं जहां चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने के लिए लगातार कई सामाजिक संगठनों द्वारा स्कूलों से लेकर सड़को तक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाते है, फिर भी लोग इसका प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार इसे मुनाफे के चक्कर मे चोरी छिपे बेच रहे हैं. आए दिन चाइनीज मांझे से दुर्घटनाओं की सूचना मिलती ही रहती है. कभी कोई राहगीर तो कभी आसमानों में उड़ने वाले पक्षी इस खतरनाक चाइनीज मांझे का शिकार होते हैं.
थोड़े मुनाफे के चक्कर में बेचते हैं चाइनीज मांझा
जिले के चौक थाने की पुलिस ने दालमंडी और कुंजीटोला की कई पतंग की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 2 दुकानों से लगभग 150 किलो चाइनीज मांझा बरामद किया. साथ ही दुकानदारों को हिरासत में भी ले लिया. ये दुकानदार थोड़े से मुनाफे के लिए जानलेवा मांझा बेचकर लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है. इस छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से दालमंडी चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय, काशीपुरा चौकी प्रभारी स्वतंत्र सिंह और कांस्टेबल रोहित कुमार साहू व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.