वाराणसी: जिले में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर एक गैंग का खुलासा किया है. इस छापेमारी में गैंग के सरगना को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कचहरी के पास स्थित दुकान अमित इंटरप्राइजेज पर छापेमारी कर कई नकली मुहरें और कागजात जब्त किए हैं. ये लोग फर्जी कागजात बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे.
ये भी पढ़ें- जौनपुर: सीएम योगी ने दी बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि
पुलिस की छापेमारी में बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक संस्थानों, प्रशासनिक अधिकारियों के मुहर व प्रमाण-पत्र बरामद किए गए हैं. सीओ मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस दौरान मौके से गैंग के सरगना अनुराग पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सरगना के पिता यूपी बोर्ड ऑफिस के कर्मचारी हैं. पकड़े गए सरगना से पूछताछ के आधार पर तीन अन्य ठगों की तलाश की जा रही है.