वाराणसी: जिले में हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए ले जा रही अवैध शराब की खेप रोहनियां पुलिस ने पकड़ा है. शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी से हरियाणा में निर्मित 935 शराब की बोतल बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है.
गाड़ी से 935 बोतल शराब बरामद
रोहनियां प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक गौरव पाण्डेय चौकी प्रभारी अखरी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में अखरी बाईपास हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक सिल्वर कलर की स्कार्पियो गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा से बिहार बेचने के लिए ले जायी जा रही है. गाड़ी कुछ देर पहले राजातालाब पहुंची है. इसके बाद पुलिस टीम ने घेरकर स्कॉर्पियो पकड़ लिया गया. स्कार्पियो की तलाशी ली गयी तो अंग्रेजी शराब की 205 बोतल-750 ML,185 बोतल-375 ML व 548 बोतल-180 ML की 935 बोतल बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ के पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम लखपत डागर बताया. थाना रोहनियां पुलिस द्वारा स्कार्पियों वाहन को एमवी एक्ट में सीज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.