मैनपुरी: जिले में फर्जी सिम कार्ड से धोखाधड़ी कर नागरिकों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से प्री एक्टिवेटेड 55 सिम, 196 ब्लैंक सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस फरार चल रहे एक अभियुक्त की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : 15 करोड़ की मार्फीन के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बेवर पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड से नागरिकों के पैसे ऐंठने के मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि साइबर सेल को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. अक्सर देखा गया कि जिन लोगों के पहचान पत्र लगे थे, उन्होंने ऐसा कोई सिम जारी नहीं कराया था. उन शिकायतों को गंभीरता से लिया गया. बेवर कस्बा के वोडाफोन कंपनी का डीलर विशाल गुप्ता संदेह के घेरे में आया. पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि ग्राहकों की आईडी से दोबारा फर्जी सिम एक्टिवेट करने के बाद अंकित को बेचते थे. अंकित, निखिल गुप्ता के माध्यम से ग्राहकों को बेचता था. प्रति सिम कार्ड लगभग 150 रुपये की आमदनी होती थी.
पुलिस ने आरोपियों के पास से प्री एक्टिवेटेड 55 सिम, 196 ब्लैंक सिम कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. मुख्य आरोपी जो सिम कार्ड को ग्राहकों तक पहुंचाता था, वह फरार है. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.