वाराणसी: आजकल वाराणसी में आए दिन चेन स्नैचिंग और टेंपो में महिलाओं के साथ उचक्कागिरी के मामले काफी बढ़ गए हैं. कुछ दिन पहले टप्पेबाजी करने वाली सगी बहनें पुलिस की गिरफ्त में आई थीं. ऐसा ही एक मामला 7 दिसंबर को फिर सामने आया. मड़ौली थाना इलाके में दिल्ली से आने वाली एक बस से महिला उतरी. महिला एक टेंपो में सवार होकर जाने लगी तब उसके साथ उचक्कागिरी कर उन्हें टेम्पो से धक्का देकर गिरा दिया गया.
महिला को टेंपो का नंबर याद नहीं
गाजीपुर की रहने वाली सुनीता देवी ने अपने साथ हुए वाकए की जानकारी सिगरा थाने में दी. लेकिन वह टेंपो का नंबर नहीं बता पा रही थीं. इसी बीच सुनीता देवी ने टेंपो चालक की एक खास निशानी पुलिस को बताई और इसी के आधार पर पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले टेंपो चालक को धर दबोचा.
टेंपो ड्राइवर की खास निशानी ने पकड़वाया
7 दिसंबर को मड़ौली में बस से उतरने के बाद एक टेंपो वाला उन्हें गाजीपुर प्राइवेट बस स्टॉप लकड़ी मंडी चौकाघाट तक छोड़ने के लिए तैयार हो गया. सुनीता टेंपो में बैठीं. इसी दौरान टेंपो चालक निरंजन के दो सहयोगी सऊद और दानिश भी सवारी बनकर टेंपो में सवार हो गए. रास्ते में सऊद और दानिश ने सुनीता का बैग छीन लिया और वहीं धक्का देकर टेंपो लेकर फरार हो गए. इस संबंध में सुनीता ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. सुनीता को टेंपो का नंबर तो याद था नहीं. लेकिन उन्होंने पुलिस को बताया कि टेंपो ड्राइवर की गर्दन पर बिच्छू का टैटू बना हुआ है. बस इसी निशानी के दम पर पुलिस ने टेंपो चालक की तलाश तेज कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहले टेंपो को ट्रेस किया और फिर उसका नंबर हासिल किया. जब टेंपो का नंबर पता चल गया तब पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से छीने गए 9100 रुपए और बैग बरामद हुए. इस वारदात में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है.