वाराणसी: पीएम मोदी के वाराणासी संसदीय क्षेत्र सेवापुरी के हाथी स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को पहले सत्र के दूसरे चरण का टीकाकरण हुआ. टीकाकरण सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला. इसके लिए दो सेशन बनाये गए, जिसमें 100-100 लोगों का टीकाकरण होना था.
170 लोगों का हुआ टीकाकरण
जानकारी के मुताबिक आशाकर्मी दीपिका पांडेय और माधुरी ने मिलकर 170 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया. वहीं टीकाकरण के दौरान बरकी केंद्र पर तैनात एएनएम श्रृंखला चौहान से पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 16 जनवरी को हुए टीकाकरण को लेकर वर्चुअल संवाद किया. यह संवाद 1ः15 बजे शुरू हुआ. इस दौरान पीएम ने टीकाकरण के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना.
पीएम मोदी ने एएनएम से किया संवाद
वर्चुअल संवाद में श्रृंखला चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम करते हुए कहा कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा है. हम रोज ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने स्वंय टिका लगवाया है. इसके बाद 87 लोगों को टीका लगाया. उनके जवाब में पीएम मोदी ने उनके काम को सराहते हुए कहा कि वाह बेटा आपने सेवापुरी के लोगों की सेवा की है. उन सभी लोगों का आपके ऊपर आशीर्वाद है.
200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
वहीं टीकाकरण के दौरान एडिशनल सीएमओ एके मौर्य, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बिनय सिंह, एडीएम प्रशासन रणबिजय सिंह, उपजिलाधिकारी मणिकण्डन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं सेवापुरी के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 170 स्वास्थ्यर्मियों काे टीका लग चुका है. अभी टीकाकरण चल रहा है. दो सौ लोगो का टीकाकरण होना है.