ETV Bharat / state

कुछ पूरी तो कुछ आधी-अधूरी परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी - प्रोजेक्ट रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

पीएम मोदी(PM MODI) जुलाई माह के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त महीने के पहले सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं. इस दौरान वह 39 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इनमें से तमाम परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, वहीं कुछ परियोजनाएं अधूरी भी हैं.

पीएम करेंगे 39 परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम करेंगे 39 परियोजनाओं का लोकार्पण
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 12:35 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 2:24 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में विकास की तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं. प्रधानमंत्री नवंबर 2020 में बनारस दौरे पर आए थे. उस वक्त, उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी थी. अब एक बार फिर से पीएम अपने संसदीय क्षेत्र आने वाले हैं. अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त महीने के पहले सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं. वे करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण( projects launch) भी करेंगे, जो मई और जून 2021 में पूर्णं हो चुकी हैं. फिलहाल, पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी ने सोमवार की रात इन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे. अब इंतजार बस पीएम मोदी के आने का है.

39 परियोजनाओं को किया पूर्णं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वो कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद इतनी बड़ी सौगात पहली बार देंगे. नवंबर के महीने में पीएम मोदी ने देव दीपावली(dev diwali) के दौरान बनारस को कई बड़े प्रोजेक्ट सौंपे थे और अब एक बार फिर से पीएम 39 परियोजनाओं की सौगात (39 projects gifted) अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को देंगे, जिसका लंबे वक्त से इंतजार था. इन 39 परियोजनाओं की रिपोर्ट शासन स्तर से पीएमओ(PMO) कार्यालय को भेजी जा चुकी है.

पीएम करेंगे 39 परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएमओ से परमिशन का है इंतजार

पीएमओ से अनुमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह से पुख्ता हो पाएगा. फिलहाल, इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि जुलाई महीने के बाद 8238 करोड़ रुपये की 136 परियोजनाओं को भी पूर्ण कर लिया जाएगा. फिलहाल, मई 2021 तक और जून के महीने में लगभग 726 करोड रुपये से ज्यादा की 39 परियोजनाएं पूर्णं हो चुकी हैं और जुलाई के महीने में 1424 करोड़ रुपये की अन्य 14 परियोजनाएं भी पूर्ण हो जाएंगी. इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों कराए जाने की तैयारी चल रही है. हालांकि, इस बारे में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हो रहा है, लेकिन अधिकारियों का यह कहना है कि पीएमओ की तरफ से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई थी जो शासन स्तर से भेजी जा चुकी है और फिर पीएमओ से अनुमति का इंतजार है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

इसे भी पढ़ें-डिजिटल भारत की डिजिटल कहानी लिखेगा UP का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल, पीएम करेंगे उद्घाटन

सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है रुद्राक्ष

वाराणसी में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर(Rudraksh Convention Center) है, जो भारत जापान की दोस्ती की अद्भुत मिसाल है. भारत-जापान की लंबी दोस्ती के इस अद्भुत प्रतीक की नींव 2015 में नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Shinzo Abe) ने वाराणसी दौरे के दौरान ही रख दी थी. 186 करोड़ रुपये की लागत से शिवलिंग के आकार का यह अद्भुत कन्वेंशन सेंटर अपने आप में अद्वितीय है. फिलहाल, इस प्रोजेक्ट को मार्च 2020 में पूरा होना था, लेकिन, कोविड-19 संक्रमण(covid-19 infection) की पहली लहर ने इस पर ब्रेक लगा दिया था और नई डेडलाइन दिसंबर 2020 की थी, लेकिन जनवरी 2021 में यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और अब इसके उदघाटन का इंतजार है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में वर्चुअल तरीके से जापान के प्रधानमंत्री भी इस मैत्रीपूर्ण बिल्डिंग के उद्घाटन के वक्त मौजूद रहेंगे.

मल्टीलेवल पार्किंग
मल्टीलेवल पार्किंग

कई बड़ी योजनाओं की मिलेगी सौगात

इसके अलावा 62 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सालय का बड़ा प्रोजेक्ट भी पूर्ण हो चुका है. इसके अतिरिक्त 14 करोड़ रुपये की लागत से मछोदरी में चौधरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और इसके डेवलपमेंट सेंटर का काम भी पूरा हो गया है. इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट में शामिल सर सुंदरलाल चिकित्सालय(Sir Sunderlal Hospital) बीएचयू में 45 करोड़ों रुपये की लागत से 100 बेड का एमसीएच विंग भी बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के हाथो ही होगा. इसके अतिरिक्त गोदौलिया चौराहे पर लगभग 21 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ मल्टीलेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट भी पूरा हो गया है और इसका इनॉग्रेशन भी पीएम मोदी के हाथो ही इसी जुलाई के महीने में होना है.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास, STP संचालन में दिक्कत पर जताई नाराजगी


मुख्य प्रोजेक्ट हुए पूर्ण

  • 186 करोड़ की लागत से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, डेडलाइन मार्च 2020 पूरा हुआ जनवरी 2020.
  • 62.89 करोड रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सालय
  • पांडेयपुर में 50 बेड का मदर चाइल्ड केयर यूनिट, पूरा होना था मार्च 2020 पूर्ण हुआ मार्च 2021.
  • 26.3 63 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफथेल्मोलॉजी, पूर्ण होना था दिसंबर 2020 पूर्ण हुआ अप्रैल 2021.
  • 84 घाटों पर सूचना पट्ट का कार्य मार्च 2021 में पूर्ण.
  • 14.23 करोड रुपये की लागत से मछोदरी में स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सितंबर 2020 में पूर्ण होना था मई 2021 में पूर्ण हुआ.
  • 20.25 करोड़ों रुपये की लागत से राजघाट से 80 घाट में क्रूज का संचालन होना जनवरी 2020 में, लेकिन जुलाई 2021 से होगा शुरू.
  • 21 करोड़ों रुपये की लागत से गोदौलिया में मल्टी लेवल टू व्हीलर पार्किंग, पूर्ण होना था मार्च 2020 को पूर्ण हुआ मई 2021.
  • एसटीपी रमना का निर्माण, मार्च 2020 में पूर्ण होना था मई 2021 में हुआ पूरा.
  • एसटीपी रामनगर का निर्माण दिसंबर 2020 में पूर्ण होना था, जून 2021 में हुआ पूर्ण.
  • वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं तटीय विकास का कार्य जुलाई 2021 में होगा पूर्ण, मार्च 2020 में होना था पूर्ण.
  • वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी का निर्माण मार्च 2020 में होना था पूर्ण, जुलाई 2021 में होगा पूरा.
  • अस्सी घाट से राजघाट तक गंगा नदी उस पार ड्रेजिंग और चैनेलाइजेशन का कार्य अप्रैल मार्च 2021 में होना था पूरा, अभी कार्य जारी.

    इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनाएं हैं, जिनकी डेडलाइन मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के बीच थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से यह कार्य मई और जून 2021 में पूर्ण हो चुकी हैं, जिनका लोकार्पण पीएम के हाथो होगा.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में विकास की तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं. प्रधानमंत्री नवंबर 2020 में बनारस दौरे पर आए थे. उस वक्त, उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी थी. अब एक बार फिर से पीएम अपने संसदीय क्षेत्र आने वाले हैं. अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त महीने के पहले सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं. वे करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण( projects launch) भी करेंगे, जो मई और जून 2021 में पूर्णं हो चुकी हैं. फिलहाल, पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी ने सोमवार की रात इन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे. अब इंतजार बस पीएम मोदी के आने का है.

39 परियोजनाओं को किया पूर्णं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वो कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद इतनी बड़ी सौगात पहली बार देंगे. नवंबर के महीने में पीएम मोदी ने देव दीपावली(dev diwali) के दौरान बनारस को कई बड़े प्रोजेक्ट सौंपे थे और अब एक बार फिर से पीएम 39 परियोजनाओं की सौगात (39 projects gifted) अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को देंगे, जिसका लंबे वक्त से इंतजार था. इन 39 परियोजनाओं की रिपोर्ट शासन स्तर से पीएमओ(PMO) कार्यालय को भेजी जा चुकी है.

पीएम करेंगे 39 परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएमओ से परमिशन का है इंतजार

पीएमओ से अनुमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह से पुख्ता हो पाएगा. फिलहाल, इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि जुलाई महीने के बाद 8238 करोड़ रुपये की 136 परियोजनाओं को भी पूर्ण कर लिया जाएगा. फिलहाल, मई 2021 तक और जून के महीने में लगभग 726 करोड रुपये से ज्यादा की 39 परियोजनाएं पूर्णं हो चुकी हैं और जुलाई के महीने में 1424 करोड़ रुपये की अन्य 14 परियोजनाएं भी पूर्ण हो जाएंगी. इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों कराए जाने की तैयारी चल रही है. हालांकि, इस बारे में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हो रहा है, लेकिन अधिकारियों का यह कहना है कि पीएमओ की तरफ से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई थी जो शासन स्तर से भेजी जा चुकी है और फिर पीएमओ से अनुमति का इंतजार है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

इसे भी पढ़ें-डिजिटल भारत की डिजिटल कहानी लिखेगा UP का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल, पीएम करेंगे उद्घाटन

सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है रुद्राक्ष

वाराणसी में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर(Rudraksh Convention Center) है, जो भारत जापान की दोस्ती की अद्भुत मिसाल है. भारत-जापान की लंबी दोस्ती के इस अद्भुत प्रतीक की नींव 2015 में नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Shinzo Abe) ने वाराणसी दौरे के दौरान ही रख दी थी. 186 करोड़ रुपये की लागत से शिवलिंग के आकार का यह अद्भुत कन्वेंशन सेंटर अपने आप में अद्वितीय है. फिलहाल, इस प्रोजेक्ट को मार्च 2020 में पूरा होना था, लेकिन, कोविड-19 संक्रमण(covid-19 infection) की पहली लहर ने इस पर ब्रेक लगा दिया था और नई डेडलाइन दिसंबर 2020 की थी, लेकिन जनवरी 2021 में यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और अब इसके उदघाटन का इंतजार है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में वर्चुअल तरीके से जापान के प्रधानमंत्री भी इस मैत्रीपूर्ण बिल्डिंग के उद्घाटन के वक्त मौजूद रहेंगे.

मल्टीलेवल पार्किंग
मल्टीलेवल पार्किंग

कई बड़ी योजनाओं की मिलेगी सौगात

इसके अलावा 62 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सालय का बड़ा प्रोजेक्ट भी पूर्ण हो चुका है. इसके अतिरिक्त 14 करोड़ रुपये की लागत से मछोदरी में चौधरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और इसके डेवलपमेंट सेंटर का काम भी पूरा हो गया है. इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट में शामिल सर सुंदरलाल चिकित्सालय(Sir Sunderlal Hospital) बीएचयू में 45 करोड़ों रुपये की लागत से 100 बेड का एमसीएच विंग भी बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के हाथो ही होगा. इसके अतिरिक्त गोदौलिया चौराहे पर लगभग 21 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ मल्टीलेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट भी पूरा हो गया है और इसका इनॉग्रेशन भी पीएम मोदी के हाथो ही इसी जुलाई के महीने में होना है.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास, STP संचालन में दिक्कत पर जताई नाराजगी


मुख्य प्रोजेक्ट हुए पूर्ण

  • 186 करोड़ की लागत से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, डेडलाइन मार्च 2020 पूरा हुआ जनवरी 2020.
  • 62.89 करोड रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सालय
  • पांडेयपुर में 50 बेड का मदर चाइल्ड केयर यूनिट, पूरा होना था मार्च 2020 पूर्ण हुआ मार्च 2021.
  • 26.3 63 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफथेल्मोलॉजी, पूर्ण होना था दिसंबर 2020 पूर्ण हुआ अप्रैल 2021.
  • 84 घाटों पर सूचना पट्ट का कार्य मार्च 2021 में पूर्ण.
  • 14.23 करोड रुपये की लागत से मछोदरी में स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सितंबर 2020 में पूर्ण होना था मई 2021 में पूर्ण हुआ.
  • 20.25 करोड़ों रुपये की लागत से राजघाट से 80 घाट में क्रूज का संचालन होना जनवरी 2020 में, लेकिन जुलाई 2021 से होगा शुरू.
  • 21 करोड़ों रुपये की लागत से गोदौलिया में मल्टी लेवल टू व्हीलर पार्किंग, पूर्ण होना था मार्च 2020 को पूर्ण हुआ मई 2021.
  • एसटीपी रमना का निर्माण, मार्च 2020 में पूर्ण होना था मई 2021 में हुआ पूरा.
  • एसटीपी रामनगर का निर्माण दिसंबर 2020 में पूर्ण होना था, जून 2021 में हुआ पूर्ण.
  • वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं तटीय विकास का कार्य जुलाई 2021 में होगा पूर्ण, मार्च 2020 में होना था पूर्ण.
  • वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी का निर्माण मार्च 2020 में होना था पूर्ण, जुलाई 2021 में होगा पूरा.
  • अस्सी घाट से राजघाट तक गंगा नदी उस पार ड्रेजिंग और चैनेलाइजेशन का कार्य अप्रैल मार्च 2021 में होना था पूरा, अभी कार्य जारी.

    इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनाएं हैं, जिनकी डेडलाइन मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के बीच थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से यह कार्य मई और जून 2021 में पूर्ण हो चुकी हैं, जिनका लोकार्पण पीएम के हाथो होगा.
Last Updated : Jul 7, 2021, 2:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.