ETV Bharat / state

वाराणसी को पीएम मोदी का तोहफा, आयुर्वेद अस्पताल में एक तल के नीचे मिलेगी 3 पद्वतियों की चिकित्सकीय सुविधा

वाराणसी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाईटेक बनाने के लिए तमाम तरीके के विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें ऐलोपैथ के साथ-साथ आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा पद्धति को भी महत्व दिया जा रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी जिले को आयुर्वेद अस्पताल का तोहफा देनेवाले हैं. जहां एक भवन के नीचे 3 अलग-अलग पद्धतियों से मरीजों का इलाज होगा.

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:13 AM IST

आयुर्वेद अस्पताल.
आयुर्वेद अस्पताल.

वाराणसी: काशी (वाराणसी) को स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाईटेक बनाने के लिए तमाम तरीके के विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें ऐलोपैथ के साथ-साथ आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा पद्धति को भी महत्व दिया जा रहा है. इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के बाद जिले को एक और आयुर्वेद अस्पताल का तोहफा पीएम मोदी देने वाले हैं. जहां एक भवन के नीचे 3 अलग-अलग पद्धतियों से मरीजों का इलाज होगा. जिससे वाराणसी के ग्रामीण अंचल ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल की जनता को लाभ मिलेगा.

जिले को मिलेगी नए आयुर्वेद अस्पताल की सौगात

वाराणसी जिले को मेडिकल के क्षेत्र में विकसित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. इसी के तहत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के बाद एक आयुर्वेद अस्पताल का तोहफा पीएम मोदी देने वाले हैं. 50 बेड के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का भवन मोहनसराय के समीप स्थित भद्रासी में बनकर तैयार है. जहां जल्द ही स्त्री-प्रसूति रोग के साथ अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी, जिससे वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के मरीज भी लाभ उठा सकेंगे. खास बात यह है कि यहां पर एक छत के नीचे अलग-अलग पद्धति के इलाज भी व्यवस्था है.

जानकारी देती क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी.

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी ने बताया कि भद्रासी में बनकर तैयार 50 बेड के इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को आउटडोर के साथ इंनडोर भी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही अस्पताल में एक छत के नीचे अलग-अलग पद्धति आयुर्वेद, यूनानी, योग, होम्योपैथ से इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सकों के अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे. अस्पताल में सामान्य रोगों के साथ गठिया, पाइल्स, सर्वाइकल, शुगर, नेत्र रोग जैसे रोगों के उपचार की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन आगमी 25 अक्टूबर को अपने संभावित दौरे पर पीएम मोदी कर सकते हैं.

पंचकर्म एवं क्षारसूत्र से भी होगा उपचार

डॉ. भावना द्विवेदी ने बताया कि इस आयुर्वेदिक अस्पताल में योग के साथ-साथ क्षार सूत्र एवं पंचकर्म विधि से भी उपचार की व्यवस्था होगी. गठिया, सर्वाइकल, पाइल्स जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. योग से निरोग बनाए जाने की भी व्यवस्था है. जिसके तहत अस्पताल परिसर में कक्ष बनाया गया है. जहां योग प्रशिक्षक की तैनाती होगी. जो लोगों को निरोग रहने का गुण बताएंगे. अस्पताल का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद परंपरा को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना है और दूरदराज के मरीजों को लाभ पहुंचाना है.

हर्बल गार्डन में लगेंगे जड़ी बूटी

डॉ. भावना ने बताया कि अस्पताल के खाली जमीन पर हर्बल गार्डन बनाए जाने की योजना है. यहां जड़ी बूटियों के पौधे लगाए जाएंगे, जो मरीजों के उपचार में काम आएंगे. इससे जहां एक ओर खाली स्थान का प्रयोग होगा तो वहीं दूसरी ओर वातावरण भी प्रदूषण मुक्त रहेगा. इसके साथ ही लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में भी जागरूक किया जा सकेगा.

इसे भी पढे़ं - काशी में कोरोना के तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू, 50 बेड के तीन वार्ड का उद्घाट

वाराणसी: काशी (वाराणसी) को स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाईटेक बनाने के लिए तमाम तरीके के विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें ऐलोपैथ के साथ-साथ आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा पद्धति को भी महत्व दिया जा रहा है. इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के बाद जिले को एक और आयुर्वेद अस्पताल का तोहफा पीएम मोदी देने वाले हैं. जहां एक भवन के नीचे 3 अलग-अलग पद्धतियों से मरीजों का इलाज होगा. जिससे वाराणसी के ग्रामीण अंचल ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल की जनता को लाभ मिलेगा.

जिले को मिलेगी नए आयुर्वेद अस्पताल की सौगात

वाराणसी जिले को मेडिकल के क्षेत्र में विकसित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. इसी के तहत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के बाद एक आयुर्वेद अस्पताल का तोहफा पीएम मोदी देने वाले हैं. 50 बेड के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का भवन मोहनसराय के समीप स्थित भद्रासी में बनकर तैयार है. जहां जल्द ही स्त्री-प्रसूति रोग के साथ अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी, जिससे वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के मरीज भी लाभ उठा सकेंगे. खास बात यह है कि यहां पर एक छत के नीचे अलग-अलग पद्धति के इलाज भी व्यवस्था है.

जानकारी देती क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी.

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी भावना द्विवेदी ने बताया कि भद्रासी में बनकर तैयार 50 बेड के इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को आउटडोर के साथ इंनडोर भी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही अस्पताल में एक छत के नीचे अलग-अलग पद्धति आयुर्वेद, यूनानी, योग, होम्योपैथ से इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सकों के अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का उपचार करेंगे. अस्पताल में सामान्य रोगों के साथ गठिया, पाइल्स, सर्वाइकल, शुगर, नेत्र रोग जैसे रोगों के उपचार की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन आगमी 25 अक्टूबर को अपने संभावित दौरे पर पीएम मोदी कर सकते हैं.

पंचकर्म एवं क्षारसूत्र से भी होगा उपचार

डॉ. भावना द्विवेदी ने बताया कि इस आयुर्वेदिक अस्पताल में योग के साथ-साथ क्षार सूत्र एवं पंचकर्म विधि से भी उपचार की व्यवस्था होगी. गठिया, सर्वाइकल, पाइल्स जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. योग से निरोग बनाए जाने की भी व्यवस्था है. जिसके तहत अस्पताल परिसर में कक्ष बनाया गया है. जहां योग प्रशिक्षक की तैनाती होगी. जो लोगों को निरोग रहने का गुण बताएंगे. अस्पताल का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद परंपरा को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना है और दूरदराज के मरीजों को लाभ पहुंचाना है.

हर्बल गार्डन में लगेंगे जड़ी बूटी

डॉ. भावना ने बताया कि अस्पताल के खाली जमीन पर हर्बल गार्डन बनाए जाने की योजना है. यहां जड़ी बूटियों के पौधे लगाए जाएंगे, जो मरीजों के उपचार में काम आएंगे. इससे जहां एक ओर खाली स्थान का प्रयोग होगा तो वहीं दूसरी ओर वातावरण भी प्रदूषण मुक्त रहेगा. इसके साथ ही लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में भी जागरूक किया जा सकेगा.

इसे भी पढे़ं - काशी में कोरोना के तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू, 50 बेड के तीन वार्ड का उद्घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.