वाराणसी: 9 नवम्बर को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ वर्ग विशेष के लोगों से वर्चुअल संवाद किया. खासकर मैदागिन स्थित वार्ड नम्बर 85 की गृहणी नीलिमा मेहता से संवाद में पीएम नेरन्द्र मोदी ने 'जय काशी कोतवाल' कहकर बात शुरू की.
गलियों पर हुई बात
पीएम के साथ नीलिमा सड़क से संवाद कर रही थीं. पीएम ने गली की सफाई को देखकर तारीफ की. उन्होंने पूछा कि इस गली की सफाई सिर्फ आज हुई है या लगातार होती है. इसका जवाब देते हुए नीलिमा मेहता ने पीएम को बताया कि यहां सफाई प्रतिदिन होती है और यह सब आपकी ही देन है.
नीलिमा ने पीएम को किया धन्यवाद
पीएम से संवाद के बाद नीलिमा मेहता ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे स्मार्ट सिटी की जानकारी ली. इसको लेकर उन्होंने उनके इलाके की जानकारी भी दी. नीलिमा मेहता ने बताया कि पीएम ने उन्हें नीलिमा जी कहकर संबोधित किया, जबकि वह उनकी बेटी के सामान हैं. इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि उन्हें नीलिमा ही कहकर संबोधित करें.
स्मार्ट सिटी पर हुई बात
नीलिमा मेहता ने बताया कि पीएम ने उनसे स्मार्ट सिटी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से हमारे इलाके में कार्य चल रहा है, जिसको लेकर हम सभी प्रसन्न हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक गृहणी को सिर्फ बिजली, पानी और सड़क ही चाहिए, जिसको लेकर लगातार काम हो रहा है. इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.