वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 614 करोड़ों रुपये से ज्यादा की सौगात देकर दिवाली का तोहफा दिया है. इस दौरान उन्होंने जहां पब्लिक से जुड़े कई प्रोजेक्ट दिए. वहीं खिलाड़ियों को भी कई तोहफे दिए हैं. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चेंजिंग रूम 58 बेड का हॉस्टल और स्टेडियम के कई रिनोवेशन के काम का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. इस दौरान पीएम ने अर्जुन अवॉर्ड से नवाजी गई बास्केटबॉल के इंटरनेशनल प्लेयर पद्मश्री प्रशांति सिंह से बातचीत भी की. प्रधानमंत्री ने उनसे क्या बातचीत की, इसे उन्होंने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. सुनें प्रशांति सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबसे पहले बातचीत की शुरुआत पद्मश्री प्रशांति सिंह ने की. संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के आगे प्रशांति सिंह ने खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं की बात रखी. वहीं नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर और बेहतर किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के आगे एक मांग भी रखी है.
काशी में खुले नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
उन्होंने कहा कि सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस को लेकर जो नीतियां बने उनके सलाहकार समिति में खेल क्षेत्र में योगदान देने वालों को भी शामिल किया जाए, क्योंकि उन्हें न केवल समस्याओं का पता होता है, बल्कि निवारण का भी रास्ता मालूम होता है. प्रशांति ने कहा कि यदि मुझे मौका मिला, तो मैं भी जरूर सहयोग करूंगी. इस संदर्भ में बार-बार मंत्रालय को याद भी दिलाती रहूंगी.