ETV Bharat / state

25 अक्टूबर को पीएम मोदी आ रहे वाराणसी, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा - वाराणसी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को वाराणसी आ रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर जो तैयारियों की जा रही हैं उनका जायजा लेने के लिए सीएम योगी शनिवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की.
सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:41 AM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने पीएम की जनसभा स्थल और रिंग रोड का निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बेहतर समन्वय के साथ स्मूथ व भव्य कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया.

बैठक में सीएम ने कहा कि लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की गुणवत्ता वरिष्ठ अधिकारी देख लें. हर कार्य पूर्ण और सही हो. एक लाख से अधिक लोग उपस्थित होंगे, इसलिए वाहन पार्किंग व यातायात पर विशेष फोकस रखा जाए. विशेष रूप से जनसभा के बाद जनसमूह एक साथ निकलता है, इसकी व्यवस्था रखें और जब तक जनसभा का अंतिम व्यक्ति नहीं चला जाए तब तक अधिकारी व फोर्स समुचित व्यवस्था कराता रहे.

सीएम योगी वाराणसी दौरा.

उन्होंने कहा कि पूरे शहर में भी निगाह रखी जाए. साथ ही गोपनीय रूप से अवांछनीय व असामाजिक तत्वों का पता कर प्रिवेंटिव एक्शन के साथ उन पर निगाह रखें. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्ले के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन किया. एडीजी बृजभूषण ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान लीकप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी कार्य का संदेश देश-विदेश तक जाता है, इसलिए कार्यों को बेहतर प्रारूप में तय समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

सीएम योगी
सीएम योगी का वाराणसी दौरा.

समीक्षा बैठक के उपरांत सीएम का काफिला विश्ववनाथ मंदिर की ओर निकला, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में नवनिर्मित वाहन पार्किंग स्थल, सांस्कृतिक संकुल समेत विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बार मुख्यमंत्री भव्य प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर चौक पहुंचे, जहां से वे परिसर के गंगा प्रवेश द्वार से गर्भगृह पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया.

सीएम योगी
तैयारियों की जानकारी लेते सीएम योगी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार नवंबर के अंत में युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटेगी : योगी आदित्यनाथ

पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा मंदिर गए, जहां उन्होंने माता अन्नपूर्णा की पूजा कर प्रदेशवासियों के लिए धन-धान्य की कामना की. इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पुरी ने उनको अंगवस्त्रम भेंट किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिसर में लग रहे मकराना मार्बल सहित अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर का कार्य पूर्ण होने वाला है, चारों गेट का कार्य कंप्लीट हो चुका है. अब फर्श पर मकराना मार्बल बिछाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है.

सीएम योगी
समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने पीएम की जनसभा स्थल और रिंग रोड का निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधि के बीच बेहतर समन्वय के साथ स्मूथ व भव्य कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया.

बैठक में सीएम ने कहा कि लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की गुणवत्ता वरिष्ठ अधिकारी देख लें. हर कार्य पूर्ण और सही हो. एक लाख से अधिक लोग उपस्थित होंगे, इसलिए वाहन पार्किंग व यातायात पर विशेष फोकस रखा जाए. विशेष रूप से जनसभा के बाद जनसमूह एक साथ निकलता है, इसकी व्यवस्था रखें और जब तक जनसभा का अंतिम व्यक्ति नहीं चला जाए तब तक अधिकारी व फोर्स समुचित व्यवस्था कराता रहे.

सीएम योगी वाराणसी दौरा.

उन्होंने कहा कि पूरे शहर में भी निगाह रखी जाए. साथ ही गोपनीय रूप से अवांछनीय व असामाजिक तत्वों का पता कर प्रिवेंटिव एक्शन के साथ उन पर निगाह रखें. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्ले के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन किया. एडीजी बृजभूषण ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान लीकप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी कार्य का संदेश देश-विदेश तक जाता है, इसलिए कार्यों को बेहतर प्रारूप में तय समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

सीएम योगी
सीएम योगी का वाराणसी दौरा.

समीक्षा बैठक के उपरांत सीएम का काफिला विश्ववनाथ मंदिर की ओर निकला, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में नवनिर्मित वाहन पार्किंग स्थल, सांस्कृतिक संकुल समेत विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बार मुख्यमंत्री भव्य प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर चौक पहुंचे, जहां से वे परिसर के गंगा प्रवेश द्वार से गर्भगृह पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया.

सीएम योगी
तैयारियों की जानकारी लेते सीएम योगी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश सरकार नवंबर के अंत में युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन बांटेगी : योगी आदित्यनाथ

पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्नपूर्णा मंदिर गए, जहां उन्होंने माता अन्नपूर्णा की पूजा कर प्रदेशवासियों के लिए धन-धान्य की कामना की. इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पुरी ने उनको अंगवस्त्रम भेंट किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिसर में लग रहे मकराना मार्बल सहित अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर का कार्य पूर्ण होने वाला है, चारों गेट का कार्य कंप्लीट हो चुका है. अब फर्श पर मकराना मार्बल बिछाने का कार्य अपने अंतिम चरण में है.

सीएम योगी
समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.
Last Updated : Oct 24, 2021, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.