ETV Bharat / state

PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन - वाराणसी में टेंट सिटी

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रविदास घाट पर हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. इस दौरान उन्होंने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी (PM Modi in Varanasi) दिखायी. साथ ही वाराणसी में टेंट सिटी का लोकार्पण भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रविदास घाट पर हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े.

वाराणसी: वाराणसी के लिए आज का दिन (13 जनवरी) बेहद खास रहा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविदास घाट पर प्रोग्राम में गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वाराणसी में टेंट सिटी का लोकार्पण भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च के बाद कहा कि रिवर क्रूज गंगा विलास का शुभारंभ हो गया है. गंगा पट्टी आजादी के बाद पिछड़ती चली गई. लाखों लोगों का पलायन हुआ, इस स्थिति को बदलना जरूरी था और हमने नई सोच के साथ काम करना शुरू किया. एक तरफ नमामी गंगे के माध्यम से गंगा की निर्मलता के लिए काम किया, दूसरी तरफ अर्थ गंगा पर भी काम किया. आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, बिहार, असम, बंगाल और बांग्लादेश की यात्रा के दौरान यह क्रूज हर तरह की सुविधा मुहैया करवाएगा. मैं सभी विदेशी टूरिस्ट का विशेष अभिनंदन करता हूं जो पहले सफर पर निकलने वाले हैं. मैं कहूंगा कि भारत के पास वो सबकुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. भारत की व्याख्या सिर्फ शब्दों में नहीं की जा सकती, हमें दिल से समझा सकता है.

क्रूज टूरिज्म का नया दौर: प्रधानमंत्री ने कि क्रूज टूरिज्म का नया दौर इस क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के साथ देश के पर्यटकों के लिए भी ये खास अनुभव होगा. ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा वहां विकास की नई रोशनी लाएगा. हम शहरों के बीच लंबे रिवर क्रूज के अलावा, अलग-अलग शहरों में छोटे क्रूज को भी बढ़ावा दे रहे हैं. काशी में भी ऐसी व्यवस्था चल रही है. बजट से लेकर लग्जरी क्रूज तक, हर प्रकार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

टेंट सिटी पर पीएम मोदी क्या बोले: पीएम मोदी ने कहा कि गंगा पार के क्षेत्र में नई टेंट सिटी काशी आने वाले लोगों को नया अनुभव देगी. इस टेंट सिटी में आधुनिकता और आस्था है. राग से लेकर स्वाद तक इस टेंट सिटी में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज का ये आयोजन 2014 के बाद से देश में जो नीतियां बनीं, जो दिशा तय हुई, उसका प्रतिबिंब है. 21वीं सदी का ये दशक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की कायाकल्प का दशक है.

इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन दिनों में, रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा किया और संस्कृति का अनुभव किया. काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये काशी के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल की 1200 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने गंगा पार रेती पर बसी वाराणसी में टेंट सिटी और गाजीपुर व बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी का उद्घाटन किया. वहीं बिहार के दो जिलों में पांच सामुदायिक घाट की भी आधारशिला रखी.

रविदास घाट पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े और गाजीपुर के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और बलिया के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्घाटन किया. इसके अलावा बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला रखी.

वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन

उन्होंने पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में जहाज मरम्मत सुविधा और एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल वाराणसी के रविदास घाट पर मौजूद रहे. वर्चुअल कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी पहुंचे और वहां बोट रेस ट्रॉफी का अनावरण किया.

शुक्रवार को एमवी गंगा विलास ने वाराणसी से अपनी यात्रा की. 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा. इस गंगा विवास क्रूज के माध्यम से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे.

क्रूज से यात्रा का पैकेज : गंगा विलास क्रूज एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास क्रूज फॉरेनर्स विजिटर्स को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फीसदी डिपार्चर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग कराने वालों में ज्यादातर नार्वे, जर्मनी और यूरोपीय देशों के नागरिक हैं. राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास क्रूज की कुल यात्रा 51 दिनों की है. इसके लिए 12.59 लाख रुपये चुकाने होंगे. मगर पर्यटकों के लिए कम दिनों के लिए भी पैकेज डिजाइन किए गए हैं. पैकेज के रेट दिनों के हिसाब से तय किए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे-छोटे पैकेज डिजाइन किए गए है, ताकि भारतीय भी इसका आनंद ले सकें. उन्होंने बताया कि क्रूज के रूट में 4, 10, 12 दिन के लिए यात्रा के पैकेज भी हैं.


वाराणसी भ्रमण के लिए इनक्रेडिबल बनारस पैकेजः इनक्रेडिबल बनारस पैकेज की कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये है. इस पैकेज में गंगा घाट से लेकर रामनगर तक 4 दिन क्रूज पर बिताने का समय मिलेगा. इसके तहत पर्यटकों घाटों से बाहर ले जाकर शहर भी घूमाया जाएगा. जो सिर्फ बनारस में एक दिन की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें 300 डॉलर यानी कि करीब 25 हजार रुपये किराया देना होगा.


2- गंगा विलास क्रूज पर कोलकाता से बनारस का पैकेज उपलब्ध है. 12 दिनों वाले कोलकाता से बनारस पैकेज का किराया 4,37,250 रुपये है. इसमें क्रूज कोलकाता से निकलकर मुर्शिदाबाद, फरक्का, सुल्तानगंज, बोधगया होते वाराणसी पहुंचेगा.

3- कोलकाता से ढाका के बीच क्रूज की यात्रा 12 दिनों की होगी. गंगा विलास क्रूज से कोलकाता से ढाका जाने के लिए भी 4,37,250 रुपए चुकाने होंगे. बांग्लादेश में सुंदरबन डेल्टा के भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति टिकट 1 लाख 20 हजार रुपये देने होंगे. कोलकाता के बेलुर मठ, बंगाल टाइगर और मंदिर घूमने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें- Muslim Girl married to Hindu Boy: इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर इलमा बनी सौम्या शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रविदास घाट पर हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े.

वाराणसी: वाराणसी के लिए आज का दिन (13 जनवरी) बेहद खास रहा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविदास घाट पर प्रोग्राम में गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वाराणसी में टेंट सिटी का लोकार्पण भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च के बाद कहा कि रिवर क्रूज गंगा विलास का शुभारंभ हो गया है. गंगा पट्टी आजादी के बाद पिछड़ती चली गई. लाखों लोगों का पलायन हुआ, इस स्थिति को बदलना जरूरी था और हमने नई सोच के साथ काम करना शुरू किया. एक तरफ नमामी गंगे के माध्यम से गंगा की निर्मलता के लिए काम किया, दूसरी तरफ अर्थ गंगा पर भी काम किया. आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, बिहार, असम, बंगाल और बांग्लादेश की यात्रा के दौरान यह क्रूज हर तरह की सुविधा मुहैया करवाएगा. मैं सभी विदेशी टूरिस्ट का विशेष अभिनंदन करता हूं जो पहले सफर पर निकलने वाले हैं. मैं कहूंगा कि भारत के पास वो सबकुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. भारत की व्याख्या सिर्फ शब्दों में नहीं की जा सकती, हमें दिल से समझा सकता है.

क्रूज टूरिज्म का नया दौर: प्रधानमंत्री ने कि क्रूज टूरिज्म का नया दौर इस क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के साथ देश के पर्यटकों के लिए भी ये खास अनुभव होगा. ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा वहां विकास की नई रोशनी लाएगा. हम शहरों के बीच लंबे रिवर क्रूज के अलावा, अलग-अलग शहरों में छोटे क्रूज को भी बढ़ावा दे रहे हैं. काशी में भी ऐसी व्यवस्था चल रही है. बजट से लेकर लग्जरी क्रूज तक, हर प्रकार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

टेंट सिटी पर पीएम मोदी क्या बोले: पीएम मोदी ने कहा कि गंगा पार के क्षेत्र में नई टेंट सिटी काशी आने वाले लोगों को नया अनुभव देगी. इस टेंट सिटी में आधुनिकता और आस्था है. राग से लेकर स्वाद तक इस टेंट सिटी में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज का ये आयोजन 2014 के बाद से देश में जो नीतियां बनीं, जो दिशा तय हुई, उसका प्रतिबिंब है. 21वीं सदी का ये दशक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की कायाकल्प का दशक है.

इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन दिनों में, रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा किया और संस्कृति का अनुभव किया. काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये काशी के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल की 1200 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने गंगा पार रेती पर बसी वाराणसी में टेंट सिटी और गाजीपुर व बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी का उद्घाटन किया. वहीं बिहार के दो जिलों में पांच सामुदायिक घाट की भी आधारशिला रखी.

रविदास घाट पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े और गाजीपुर के सैदपुर, चोचकपुर, जमानिया और बलिया के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्घाटन किया. इसके अलावा बिहार में पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला रखी.

वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन

उन्होंने पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में जहाज मरम्मत सुविधा और एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल वाराणसी के रविदास घाट पर मौजूद रहे. वर्चुअल कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी पहुंचे और वहां बोट रेस ट्रॉफी का अनावरण किया.

शुक्रवार को एमवी गंगा विलास ने वाराणसी से अपनी यात्रा की. 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा. इस गंगा विवास क्रूज के माध्यम से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे.

क्रूज से यात्रा का पैकेज : गंगा विलास क्रूज एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास क्रूज फॉरेनर्स विजिटर्स को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फीसदी डिपार्चर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग कराने वालों में ज्यादातर नार्वे, जर्मनी और यूरोपीय देशों के नागरिक हैं. राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास क्रूज की कुल यात्रा 51 दिनों की है. इसके लिए 12.59 लाख रुपये चुकाने होंगे. मगर पर्यटकों के लिए कम दिनों के लिए भी पैकेज डिजाइन किए गए हैं. पैकेज के रेट दिनों के हिसाब से तय किए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे-छोटे पैकेज डिजाइन किए गए है, ताकि भारतीय भी इसका आनंद ले सकें. उन्होंने बताया कि क्रूज के रूट में 4, 10, 12 दिन के लिए यात्रा के पैकेज भी हैं.


वाराणसी भ्रमण के लिए इनक्रेडिबल बनारस पैकेजः इनक्रेडिबल बनारस पैकेज की कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये है. इस पैकेज में गंगा घाट से लेकर रामनगर तक 4 दिन क्रूज पर बिताने का समय मिलेगा. इसके तहत पर्यटकों घाटों से बाहर ले जाकर शहर भी घूमाया जाएगा. जो सिर्फ बनारस में एक दिन की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें 300 डॉलर यानी कि करीब 25 हजार रुपये किराया देना होगा.


2- गंगा विलास क्रूज पर कोलकाता से बनारस का पैकेज उपलब्ध है. 12 दिनों वाले कोलकाता से बनारस पैकेज का किराया 4,37,250 रुपये है. इसमें क्रूज कोलकाता से निकलकर मुर्शिदाबाद, फरक्का, सुल्तानगंज, बोधगया होते वाराणसी पहुंचेगा.

3- कोलकाता से ढाका के बीच क्रूज की यात्रा 12 दिनों की होगी. गंगा विलास क्रूज से कोलकाता से ढाका जाने के लिए भी 4,37,250 रुपए चुकाने होंगे. बांग्लादेश में सुंदरबन डेल्टा के भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति टिकट 1 लाख 20 हजार रुपये देने होंगे. कोलकाता के बेलुर मठ, बंगाल टाइगर और मंदिर घूमने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें- Muslim Girl married to Hindu Boy: इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर इलमा बनी सौम्या शर्मा

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.