ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने डॉक्टरों संग किया संवाद, कहा- 'थैंक यू' - rudraksh convention center in varanasi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे और लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात पूर्वांचल की जनता की दी है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महादेव के आशीर्वाद से आने वाले दिनों में ये सेंटर काशी को नई पहचान और काशी के विकास को नई गति देगा. पीएम ने बीएचयू के डॉक्टरों से भी संवाद किया.

पीएम मोदी ने डॉक्टरों संग किया संवाद
पीएम मोदी ने डॉक्टरों संग किया संवाद
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 4:13 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात पूर्वांचल की जनता की दी है. पीएम ने आईआईटी बीएचयू के टेक्नो ग्राउंड में सभा का संबोधित कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बने मातृ एवं शिक्षा स्वास्थ्य विंग एमसीएच का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने जिला प्रशासन और बीएचयू के डॉक्टरों से संवाद भी किया.

पीएम मोदी ने डॉक्टरों संग किया संवाद
पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों के साथ प्रधानमंत्री ने एक घंटे का समय गुजारा. पीएम ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने वहां के डॉक्टरों से लगभग 20 मिनट तक संवाद किया. 20 मिनट तक चले इस संवाद के दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर तैयारियों के साथ ही दवा, सुरक्षा, वैक्सीनेशन पर बात करते हुए डॉक्टरों को थैंक यू कहा.सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया हम लोगों ने पीएम सर से मिले. डीएम सर ने एक छोटी से प्रस्तुति की कि आने वाले समय में हम वैश्विक महामारी से किस तरह निपट सकते हैं. भविष्य में आने वाली तीसरी वेव को लेकर किस तरह से हमारी प्लानिंग है. बीबी सिंह ने बताया कि पीएम ने कोरोना काल के अनुभवों के बारे में भी जाना. उन्होंने कहा कि कोरोना दौर में मिले अनुभव को डॉक्यूमेंट करे जिससे भविष्य लोगों को सीखने को मिले. सीएमओ बीबी सिंह ने बताया कि पीएम ने वैक्सीन को लेकर लोगों की जागरुकरता पर भी सवाल किया.प्रोफेसर सौरव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से सीधा संवाद किया है. चिकित्सकों और अधिकारियों की भूमिका को सराहा है. पीएम ने हमारे कोविड-19 को लेकर मिले अनुभवों को साझा करने को कहा. प्रोफेसर ने कहा कि पीएम ने एक सकारात्मक सोच के साथ आने वाली वेव के चुनौती के लिए तैयारी कर ली.वहीं डॉक्टर केके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हम सभी को थैंक यू कहा है. प्रधानमंत्री मोदी के इन दो शब्द में सभी बातों का समावेश था. जिसमें डॉक्टर, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मी मौजूद है. केके गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़े और कार्य किया, उसको लोकर पीएम ने बिग थैंक यू कहा है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात पूर्वांचल की जनता की दी है. पीएम ने आईआईटी बीएचयू के टेक्नो ग्राउंड में सभा का संबोधित कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बने मातृ एवं शिक्षा स्वास्थ्य विंग एमसीएच का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने जिला प्रशासन और बीएचयू के डॉक्टरों से संवाद भी किया.

पीएम मोदी ने डॉक्टरों संग किया संवाद
पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों के साथ प्रधानमंत्री ने एक घंटे का समय गुजारा. पीएम ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने वहां के डॉक्टरों से लगभग 20 मिनट तक संवाद किया. 20 मिनट तक चले इस संवाद के दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर तैयारियों के साथ ही दवा, सुरक्षा, वैक्सीनेशन पर बात करते हुए डॉक्टरों को थैंक यू कहा.सीएमओ डॉक्टर बीबी सिंह ने बताया हम लोगों ने पीएम सर से मिले. डीएम सर ने एक छोटी से प्रस्तुति की कि आने वाले समय में हम वैश्विक महामारी से किस तरह निपट सकते हैं. भविष्य में आने वाली तीसरी वेव को लेकर किस तरह से हमारी प्लानिंग है. बीबी सिंह ने बताया कि पीएम ने कोरोना काल के अनुभवों के बारे में भी जाना. उन्होंने कहा कि कोरोना दौर में मिले अनुभव को डॉक्यूमेंट करे जिससे भविष्य लोगों को सीखने को मिले. सीएमओ बीबी सिंह ने बताया कि पीएम ने वैक्सीन को लेकर लोगों की जागरुकरता पर भी सवाल किया.प्रोफेसर सौरव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से सीधा संवाद किया है. चिकित्सकों और अधिकारियों की भूमिका को सराहा है. पीएम ने हमारे कोविड-19 को लेकर मिले अनुभवों को साझा करने को कहा. प्रोफेसर ने कहा कि पीएम ने एक सकारात्मक सोच के साथ आने वाली वेव के चुनौती के लिए तैयारी कर ली.वहीं डॉक्टर केके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हम सभी को थैंक यू कहा है. प्रधानमंत्री मोदी के इन दो शब्द में सभी बातों का समावेश था. जिसमें डॉक्टर, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ और मीडिया कर्मी मौजूद है. केके गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़े और कार्य किया, उसको लोकर पीएम ने बिग थैंक यू कहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.