वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने पर्यटन विभाग के वेबसाइट "पावन पथ" का डिजिटल बटन दबाकर लांचिंग की.
वेबसाइट पर धार्मिक स्थलों की यात्रा का वर्णन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय दौरे पर अस्सी घाट पर आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम में भाग लिया. भारत की आध्यात्मिक राजधानी कही जाने वाली काशी के ऐतिहासिक एवं अति पौराणिक मंदिरों के पावन पथ की अविस्मरणीय यात्रा, मंदिरों के इतिहास-भूगोल आदि का पूरा वर्णन पावन पथ वेबसाइट पर उपलब्ध है. पीएम मोदी ने पर्यटन विभाग की इस वेबसाइट को भी लांच किया. इस वेबसाइट पर काशी के भैरव यात्रा, नव गौरी यात्रा, नव दुर्गा यात्रा, अष्टविनायक यात्रा, अष्टप्रधान विनायक यात्रा, द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, काशी विष्णु यात्रा, द्वादश आदित्य यात्रा, काशी में स्थित चार धाम यात्रा सहित काशी के एकादश विनायक यात्रा का विस्तार से वर्णन कर प्रस्तुत किया गया है.
एक-दूसरे से जुड़ेंगे मंदिर
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से द्वादश ज्योतिर्लिंग से लेकर अष्टभैरव, नौ गौरी-दुर्गा और 11 रुद्र विनायक मंदिरों को एक-दूसरे से जोड़ने वाले पावन पथ को बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.
काशी विश्वनाथ मंदिर को केंद्र में रखकर बनने वाले पावन पथ में पावन पथ के सभी मंदिरों को एक दूसरे से जोड़ पूरे इलाके को विकसित किया जाना है.
पर्यटन के नक्शे में पथ को मिली जगह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी के प्रमुख और पौराणिक-ऐतिहासिक मंदिरों को जोड़ने की योजना बनाई है. पर्यटन विभाग और नगर निगम की इस योजना के तहत श्रद्धालु और पर्यटक काशी दर्शन कर सकेंगे. 25 अक्तूबर को उन्होंने पावन पथ बनाने की घोषणा की थी. पावन पथ योजना के तहत सड़कों-गलियों को दुरुस्त करने के साथ बेहतर लाइटिंग, पेयजल आदि व्यवस्थाएं दी जाएंगी. पूरे पथ में पड़ने वाली बनारस की खास चीजों और व्यंजनों के बारे में भी पर्यटकों को जानकारी मिलेगी. पर्यटन के नक्शे में भी इस पथ को जगह मिलेगी.