वाराणसीः जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए दो चरणों में छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया. पहले चरण में ही 396 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हो गया. पहले चरण में कंपनियों ने 64,26,578 से 11,50,000 रुपए प्रति वर्ष सीटीसी के पैकेज की 217 नौकरियों की पेशकश की. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 58.21 लाख से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष का था. विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. आईआईटी (बीएचयू) के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय के प्रभारी के अनुसार कुल 1365 छात्रों ने नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए अपना पंजीकरण कराया है. छात्रों के चयन की कुल संख्या 396 है, जिसमें 179 प्री प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं.
इन कंपनियों में चयन
पहले चरण में एपडायनमिक्स, अल्फोंसो, कोडनेशन, फ्लिपकार्ट एपीएम, माइक्रोसाफ्ट, जैगुआर, सिस्को, गोल्डमैन सैश, बजाज, क्वालकम, एप्लाइड मैटेरियल, काॅनफ्लुऐंट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, माइंडटिकल, न्वीडिया, ओरेकल, जेपीएमसी, वेल्स फार्गो, इराज क्वांट, मास्टर कार्ड, इंस्टाबेस, केएलए एप्स, एप्पल, कोहेसिटी, वीमाॅक, फोनपे, जीटी, गूगल, स्प्रिंकलर, उबर, थाॅट्सपाॅट, ट्रेसेबल.एआई, अमेजाॅन, सिटी, क्लूमियो, डीग्राफ, ड्रीम 11, एक्सेल, फ्ल्पिकार्ट एसडीई, फैक्टल एनालिटिक्स, हार्नेस.एआई, इराज एसडीई, जगुआर एसडीई, जेपीएमसी एसडीई, केएलए टेनकोर, एमटीएक्स, आप्टम बीडीए, फोन पे एसडीई, एसएपी लैब, स्प्रिंकलर पीए, एसआरआईबी रेस, वेस्र्टन डिजिटल आदि कंपनियां शामिल रहीं.
दूसरा चरण
बुधवार को दूसरे चरण में सेपिंयट, जियो प्लेटफार्म, ऐटफोल्ड.एआई, सर्विस नाउ, पेटीएम, सिटरिक्स, उड़ान, साॅकजेन, वीएम वेयर, ऐजवर्व, इंवेस्टनेट याॅड्ली, बीएनवाई, मिन्त्रा, एसआरआईबी, केएलए वाॅलमार्ट, बिडगिली, फाॅर आई, एवालारा, डच बैंक, जीई जीआरसी, राजोप्रे, छलो, काॅमप्राइज, पेयपल, अमरीकन एक्सपे्रस, सीमेंस हेल्दिनियर्स, रूपीक, सिग्नलचिप, फ्लिपकार्ट, पोस्टमैन, एसआरएफ, जियो मैनेजर, डिलोट, ओयो, फिसर्व, जंगली गेम्स, आईसीआईसीआई, एक्सट्रिया, बाॅश्च आदि कंपनियां शामिल हुईं.
छात्रों को दी शुभकामना
कोविड-19 के समय पूरा विश्व थम सा गया था. अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. इसी के तहत आईआईटीबीएचयू के छात्रों को नौकरियां मिलीं. इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय को धन्यवाद कहा. आईआईटीबीएचयू के प्रोफेसरों ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. यह जानकारी आईआईटी बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय से दी.
आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट प्रक्रिया आरंभ, पहले चरण में 396 का चयन - आईआईटी बीएचयू में नौकरी के लिए 396 का चयन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आईआईटी बीएचयू में नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार लेने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को दो चरणों में साक्षात्कार हुए. अभी तक कुल 396 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
वाराणसीः जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए दो चरणों में छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया. पहले चरण में ही 396 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हो गया. पहले चरण में कंपनियों ने 64,26,578 से 11,50,000 रुपए प्रति वर्ष सीटीसी के पैकेज की 217 नौकरियों की पेशकश की. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 58.21 लाख से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष का था. विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. आईआईटी (बीएचयू) के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय के प्रभारी के अनुसार कुल 1365 छात्रों ने नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए अपना पंजीकरण कराया है. छात्रों के चयन की कुल संख्या 396 है, जिसमें 179 प्री प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं.
इन कंपनियों में चयन
पहले चरण में एपडायनमिक्स, अल्फोंसो, कोडनेशन, फ्लिपकार्ट एपीएम, माइक्रोसाफ्ट, जैगुआर, सिस्को, गोल्डमैन सैश, बजाज, क्वालकम, एप्लाइड मैटेरियल, काॅनफ्लुऐंट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, माइंडटिकल, न्वीडिया, ओरेकल, जेपीएमसी, वेल्स फार्गो, इराज क्वांट, मास्टर कार्ड, इंस्टाबेस, केएलए एप्स, एप्पल, कोहेसिटी, वीमाॅक, फोनपे, जीटी, गूगल, स्प्रिंकलर, उबर, थाॅट्सपाॅट, ट्रेसेबल.एआई, अमेजाॅन, सिटी, क्लूमियो, डीग्राफ, ड्रीम 11, एक्सेल, फ्ल्पिकार्ट एसडीई, फैक्टल एनालिटिक्स, हार्नेस.एआई, इराज एसडीई, जगुआर एसडीई, जेपीएमसी एसडीई, केएलए टेनकोर, एमटीएक्स, आप्टम बीडीए, फोन पे एसडीई, एसएपी लैब, स्प्रिंकलर पीए, एसआरआईबी रेस, वेस्र्टन डिजिटल आदि कंपनियां शामिल रहीं.
दूसरा चरण
बुधवार को दूसरे चरण में सेपिंयट, जियो प्लेटफार्म, ऐटफोल्ड.एआई, सर्विस नाउ, पेटीएम, सिटरिक्स, उड़ान, साॅकजेन, वीएम वेयर, ऐजवर्व, इंवेस्टनेट याॅड्ली, बीएनवाई, मिन्त्रा, एसआरआईबी, केएलए वाॅलमार्ट, बिडगिली, फाॅर आई, एवालारा, डच बैंक, जीई जीआरसी, राजोप्रे, छलो, काॅमप्राइज, पेयपल, अमरीकन एक्सपे्रस, सीमेंस हेल्दिनियर्स, रूपीक, सिग्नलचिप, फ्लिपकार्ट, पोस्टमैन, एसआरएफ, जियो मैनेजर, डिलोट, ओयो, फिसर्व, जंगली गेम्स, आईसीआईसीआई, एक्सट्रिया, बाॅश्च आदि कंपनियां शामिल हुईं.
छात्रों को दी शुभकामना
कोविड-19 के समय पूरा विश्व थम सा गया था. अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. इसी के तहत आईआईटीबीएचयू के छात्रों को नौकरियां मिलीं. इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय को धन्यवाद कहा. आईआईटीबीएचयू के प्रोफेसरों ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. यह जानकारी आईआईटी बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय से दी.