वाराणसी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को वाराणसी पहुंचे. खत्री समाज के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से उन्होंने बात की. 26/11 हमले को लेकर अभिनेता रितेश देशमुख के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि रितेश देशमुख वहां दूसरे दिन पहुंचे थे. वो स्वीकार करते हैं कि वह वहां गए थे, लेकिन एक फिल्म प्रोड्यूसर के साथ.
- रितेश देशमुख के ट्वीट पर घमासान छिड़ गया है.
- सोमवार को सभा को संबोधित करने पीयूष गोयल वाराणसी पहुंचे.
- उन्होंने कहा कि राजनीतिक पक्ष के नेताओं को जाने को नहीं मिलता और ऐसे में प्रोड्यूसर के साथ रितेश वहां कैसे पहुंच गए, यह सोचने वाली विषय है.
- अगर फिल्म प्रोड्यूसर उस स्थान पर घूमने लग जाए तो वहां के सबूत खराब हो सकते हैं.
- पीयूष गोयल रितेश देशमुख द्वारा किए गए ट्वीट पर काफी नाराज दिखे.
- वहीं पीयूष गोयल ने कहा कि पब्लिक के दबाव में 26/11 पर बने फिल्म में उन्होंने रोल नहीं किया.
- पीयूष गोयल पीएम मोदी के समर्थन के लिए मलदहिया स्थित लाजपत नगर कॉलोनी में नुक्कड़ सभा में शामिल हुए.
- पीयूष गोयल ने लोगों से मतदान स्थल तक जाकर भारी मात्रा में मतदान करने की भी अपील की.