ETV Bharat / state

गंगा में पीपा पुल का निर्माण शुरू, गाजीपुर से चंदौली की दूरी 25 किलोमीटर होगी कम - पीपा पुल का निर्माण शुरू

वाराणसी-चंदौली जिले को जोड़ने के लिए गंगा में 239.29 लाख रुपए से पीपा पुल बनाने का काम शुरू हो गया है. इस पीपा पुल से गाजीपुर से चंदौली की दूरी करीब 25 किलोमीटर कम हो जाएगी.

कैथी से टांडा तक गंगा नदी में पीपा पुल निर्माण शुरू.
कैथी से टांडा तक गंगा नदी में पीपा पुल निर्माण शुरू.
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:13 PM IST

वाराणसी : जिले को चंदौली जोड़ने वाली कैथी से टांडा तक गंगा नदी में पीपा पुल का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. जिसमें लगभग 120 पीपा लगना है. पीपा पुल बनाने से गाजीपुर से चंदौली की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाएगी. अभी तक लोग कैथी से टांडा नाव के माध्यम से आवागमन होता था.

कैथी से टांडा तक गंगा नदी में पीपा पुल निर्माण शुरू.

दरअसल जिले के गाजीपुर मार्ग में कैथी से टांडा को जोड़ने वाला गंगा में पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल का निर्माण वाराणसी से चंदौली को जोड़ने के लिए गंगा नदी में 239.29 लाख की लागत से बनाने का काम शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण शुरू कर दिया है.

10 हजार लोग करेंगे रोज आवागमन
स्थानीय नागरिक नारद निषाद ने बताया कि कैथी से टांडा कला तक का पीपा पुल निर्माण किया जा रहा है. जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगा. पुल निर्माण के बाद 10 हजार के आसपास लोगों को फायदा होगा. पुल बनने से लोग कभी भी आ जा सकते हैं लोगों को आसानी होगी. नारद ने बताया कि कई सालों से इस पुल की मांग चल रही थी. अब 15-20 दिनों में पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

पीपा पुल बनने से दूरी होगी कम
स्थानीय केसु निषाद ने बताया अभी तक लोग नाव से इस पार उस पार आते-जाते हैं. पुल बन जाने से यहां पर विकास की काफी संभावनाएं हैं. अब तक पुल न होने के कारण लोग बलुआघाट से होकर आते हैं, जो 10 किलो मीटर से ज्यादा लंबा रास्ता है. वहीं चंदन ने बताया कि चंदौली से बनारस के बीच पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो एक किलोमीटर लंबा है. पुल बन जाने से मात्र 5 मिनट में उस पार जाया जा सकता है.

वाराणसी : जिले को चंदौली जोड़ने वाली कैथी से टांडा तक गंगा नदी में पीपा पुल का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. जिसमें लगभग 120 पीपा लगना है. पीपा पुल बनाने से गाजीपुर से चंदौली की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाएगी. अभी तक लोग कैथी से टांडा नाव के माध्यम से आवागमन होता था.

कैथी से टांडा तक गंगा नदी में पीपा पुल निर्माण शुरू.

दरअसल जिले के गाजीपुर मार्ग में कैथी से टांडा को जोड़ने वाला गंगा में पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल का निर्माण वाराणसी से चंदौली को जोड़ने के लिए गंगा नदी में 239.29 लाख की लागत से बनाने का काम शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण शुरू कर दिया है.

10 हजार लोग करेंगे रोज आवागमन
स्थानीय नागरिक नारद निषाद ने बताया कि कैथी से टांडा कला तक का पीपा पुल निर्माण किया जा रहा है. जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगा. पुल निर्माण के बाद 10 हजार के आसपास लोगों को फायदा होगा. पुल बनने से लोग कभी भी आ जा सकते हैं लोगों को आसानी होगी. नारद ने बताया कि कई सालों से इस पुल की मांग चल रही थी. अब 15-20 दिनों में पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

पीपा पुल बनने से दूरी होगी कम
स्थानीय केसु निषाद ने बताया अभी तक लोग नाव से इस पार उस पार आते-जाते हैं. पुल बन जाने से यहां पर विकास की काफी संभावनाएं हैं. अब तक पुल न होने के कारण लोग बलुआघाट से होकर आते हैं, जो 10 किलो मीटर से ज्यादा लंबा रास्ता है. वहीं चंदन ने बताया कि चंदौली से बनारस के बीच पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो एक किलोमीटर लंबा है. पुल बन जाने से मात्र 5 मिनट में उस पार जाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.