वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एक बार फिर लापरवाही का वीडियो सामने आया है. 6 जून को भेलूपुर थाना अंतर्गत जल संस्थान में क्लोरीन गैस के रिसाव से लगभग 6 लोग लोग बीमार पड़ गए. जिसमें से 4 लोगों को बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. ठीक होने के बाद गुरुवार को उन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज हुए लोगों का आरोप है कि अभी वह पूर्ण रुप से ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया.
तबीयत ठीक नहीं फिर भी किया गया डिस्चार्ज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति खुद का नाम कैलाश प्रसन्ना बता रहा है. वह कह रहा है कि उसे जबरदस्ती यहां से भेजा जा रहा है, उसका कहना है कि वह अभी चल भी नहीं पा रहा है, उसकी तबीयत ठीक नहीं है. उस शख्स का कहना है कि अभी बहुत ही दिक्कत है.
एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित खुद का नाम लक्ष्मी सोनकर बता रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें सांस लेने में अभी थोड़ी दिक्कत है. वह पूरी तरीके से अभी ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है.
इस पूरे मामले पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने कहा रोगियों का इलाज किया गया. वह ठीक हैं उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.