वाराणसी: देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. पीएम के अपील के साथ ही अब तस्वीर धीरे-धीरे बदलती नजर आ रही है. बुधवार को वाराणसी की जनता से अपील करते हुए कहा था कि आप सभी से मैं विनती करता हूं कि आप सभी मिलकर इस बंदी का पूर्ण समर्थन करें, जिससे एक सकारात्मक संदेश पूरे देश में जाए. ऐसे में अपने पीएम का समर्थन करते हुए गुरुवार को वाराणसी के एक इलाके में स्थानीय लोगों ने बकायदा एक बैनर लगाया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ था कि यहां किसी का भी प्रवेश वर्जित है.
पीएम ने काशीवासियों से की थी लॉकडाउन के समर्थन की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से इस लॉकडाउन का समर्थन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि काशी एक ऐसी नगरी है, जहां की जनता देश के सामने एक नजीर पेश कर सकती है. ऐसे में आप सभी मिलकर इस महामारी से बचाव को लेकर अपने घरों में रहें और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करें, जिससे आप और समाज दोनों सुरक्षित रह सके. अपने सासंद की बातों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को बनारस के महमूरगंज इलाके में स्थानीय लोगों ने एक बैनर गली के मुख्य द्वार पर लगा दिया, जिसमें यह दर्शाया गया की गली में प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित है.
मोहल्ले में लगाया गया 21 दिन तक नो एंट्री का बैनर
लोगों का कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए हमारे सामने सिर्फ एक ही विकल्प है. इसलिए हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि देश की इस विकट परिस्थिति में हम अपने देश के साथ खड़े रहें और अपना फर्ज अदा करें. अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हम सभी मोहल्ले वासियों ने यह निर्णय लिया कि इस मोहल्ले में अगले 21 दिन तक किसी का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा और हम सभी मोहल्ले वासी भी अपने अपने घरों में कैद रहेंगे.