वाराणसी: जनपद में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से पीएम का संसदीय क्षेत्र पानी पानी हो गया है. भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां बारिश के पानी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.
पिछले 48 घंटे से पानी की किल्लत से परेशान शहर के नरिया वार्ड क्षेत्र निवासियों के सब्र का बांध टूट गया और शुक्रवार सुबह बाल्टी-बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आए. सड़कों पर उतरे लोगों ने पानी दो पानी दो के जमकर नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. सही समय पर पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते हम प्रदर्शन को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में बाढ़ का प्रकोप: हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसान परेशान
स्थानीय निवासी सुषमा देवी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में हमारे घरों में पीने वाला पानी नहीं आ रहा है. इसकी वजह से हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. महीने में अक्सर एक दो बार ऐसा हो जाता है कि पानी हम लोगों के घरों में नहीं आता है. कई बार मशीन यहां से चालू करते हैं. उसके बाद फिर बंद कर देते हैं पानी को लेकर बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.