ETV Bharat / state

पानी के लिए हाहाकार, लोगों ने लगाए पानी दो पानी दो के नारे - people protest for water supply problem

वाराणसी जिले की नरिया वार्ड क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सही समय पर पानी की आपूर्ति ना होने से गुस्साए लोगों ने आज शुक्रवार सुबह प्रदर्शन किया.

पानी के लिए प्रदर्शन
पानी के लिए प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:13 AM IST

वाराणसी: जनपद में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से पीएम का संसदीय क्षेत्र पानी पानी हो गया है. भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां बारिश के पानी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

पिछले 48 घंटे से पानी की किल्लत से परेशान शहर के नरिया वार्ड क्षेत्र निवासियों के सब्र का बांध टूट गया और शुक्रवार सुबह बाल्टी-बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आए. सड़कों पर उतरे लोगों ने पानी दो पानी दो के जमकर नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. सही समय पर पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते हम प्रदर्शन को मजबूर हैं.

पानी के लिए प्रदर्शन
पानी की किल्लत से परेशान लोग जब पार्षद कमल पटेल के पास पहुंचे तो पार्षद ने कई अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. पार्षद ने कहा कि अधिकारी हमारी सुनते नहीं. नरिया वार्ड में पिछले कई महीनों से पानी को लेकर काफी किल्लत चल रही है. कभी कई घंटों तक पानी नहीं आता है तो कभी रात के समय पानी आने लगता है. समय पर पानी न आने की वजह से लगभग 200 परिवार परेशान हैं. पार्षद ने बताया कि पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से जनता परेशान है. अधिकारियों को फोन मिलाया जाता है तो वह केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में बाढ़ का प्रकोप: हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसान परेशान

स्थानीय निवासी सुषमा देवी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में हमारे घरों में पीने वाला पानी नहीं आ रहा है. इसकी वजह से हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. महीने में अक्सर एक दो बार ऐसा हो जाता है कि पानी हम लोगों के घरों में नहीं आता है. कई बार मशीन यहां से चालू करते हैं. उसके बाद फिर बंद कर देते हैं पानी को लेकर बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वाराणसी: जनपद में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से पीएम का संसदीय क्षेत्र पानी पानी हो गया है. भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां बारिश के पानी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

पिछले 48 घंटे से पानी की किल्लत से परेशान शहर के नरिया वार्ड क्षेत्र निवासियों के सब्र का बांध टूट गया और शुक्रवार सुबह बाल्टी-बर्तन लेकर सड़कों पर उतर आए. सड़कों पर उतरे लोगों ने पानी दो पानी दो के जमकर नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. सही समय पर पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते हम प्रदर्शन को मजबूर हैं.

पानी के लिए प्रदर्शन
पानी की किल्लत से परेशान लोग जब पार्षद कमल पटेल के पास पहुंचे तो पार्षद ने कई अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. पार्षद ने कहा कि अधिकारी हमारी सुनते नहीं. नरिया वार्ड में पिछले कई महीनों से पानी को लेकर काफी किल्लत चल रही है. कभी कई घंटों तक पानी नहीं आता है तो कभी रात के समय पानी आने लगता है. समय पर पानी न आने की वजह से लगभग 200 परिवार परेशान हैं. पार्षद ने बताया कि पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति न होने से जनता परेशान है. अधिकारियों को फोन मिलाया जाता है तो वह केवल आश्वासन देते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में बाढ़ का प्रकोप: हजारों एकड़ फसल बर्बाद, किसान परेशान

स्थानीय निवासी सुषमा देवी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में हमारे घरों में पीने वाला पानी नहीं आ रहा है. इसकी वजह से हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. महीने में अक्सर एक दो बार ऐसा हो जाता है कि पानी हम लोगों के घरों में नहीं आता है. कई बार मशीन यहां से चालू करते हैं. उसके बाद फिर बंद कर देते हैं पानी को लेकर बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.