वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने एक दिन पहले ही जन्मदिन मनाने का दौर शुरू कर दिया है. मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जनता अपने सांसद के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित है.
हम लोग अपने सांसद का जन्मदिन मना रहे हैं. हमें इतना उल्लास से कम 1 दिन पहले से ही जन्मदिन मना रहे हैं. उनके ऐसा प्रधानमंत्री देश को दोबारा नहीं मिलेगा इसलिए सोहर गाकर, मंगल गीत गाकर हमने उनके मंगल की कामना की.
अमलेश शुक्ला, गायक
बनारस की अपनी परंपरा और संस्कृति है इसलिए आज हम लोग अपने अंदाज में गीत लिखकर मोदी जी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कन्हैया दुबे, गीतकार