ETV Bharat / state

वाराणसी की जनता एक दिन पहले मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन - वाराणसी जनता मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के 69 वें जन्मदिन के लिए खूब जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं वाराणसी की जनता एक दिन पहले ही उनका जन्मदिन मना रही है.

वाराणसी जनता मना रही पीएम मोदी का जन्मदिनवाराणसी जनता मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 4:04 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने एक दिन पहले ही जन्मदिन मनाने का दौर शुरू कर दिया है. मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जनता अपने सांसद के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित है.

वाराणसी जनता मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन
वाराणसी दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में बनारस के लोक गायक और कलाकारों की टोली ने गीत गाकर जन्मदिन सुरीले अंदाज में मनाया. इस दौरान हारमोनियम, तबला और सुर का जब मिलन हुआ तो बरबस ही लोग झूमने लगे. लोक मान्यता है कि जब घर में बच्चे होते हैं तो सोहर गाया जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वस्थ रहने के लिए कलाकारों ने सोहर गाया.

हम लोग अपने सांसद का जन्मदिन मना रहे हैं. हमें इतना उल्लास से कम 1 दिन पहले से ही जन्मदिन मना रहे हैं. उनके ऐसा प्रधानमंत्री देश को दोबारा नहीं मिलेगा इसलिए सोहर गाकर, मंगल गीत गाकर हमने उनके मंगल की कामना की.
अमलेश शुक्ला, गायक

बनारस की अपनी परंपरा और संस्कृति है इसलिए आज हम लोग अपने अंदाज में गीत लिखकर मोदी जी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कन्हैया दुबे, गीतकार

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने एक दिन पहले ही जन्मदिन मनाने का दौर शुरू कर दिया है. मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जनता अपने सांसद के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित है.

वाराणसी जनता मना रही पीएम मोदी का जन्मदिन
वाराणसी दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में बनारस के लोक गायक और कलाकारों की टोली ने गीत गाकर जन्मदिन सुरीले अंदाज में मनाया. इस दौरान हारमोनियम, तबला और सुर का जब मिलन हुआ तो बरबस ही लोग झूमने लगे. लोक मान्यता है कि जब घर में बच्चे होते हैं तो सोहर गाया जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वस्थ रहने के लिए कलाकारों ने सोहर गाया.

हम लोग अपने सांसद का जन्मदिन मना रहे हैं. हमें इतना उल्लास से कम 1 दिन पहले से ही जन्मदिन मना रहे हैं. उनके ऐसा प्रधानमंत्री देश को दोबारा नहीं मिलेगा इसलिए सोहर गाकर, मंगल गीत गाकर हमने उनके मंगल की कामना की.
अमलेश शुक्ला, गायक

बनारस की अपनी परंपरा और संस्कृति है इसलिए आज हम लोग अपने अंदाज में गीत लिखकर मोदी जी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कन्हैया दुबे, गीतकार

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन के अवसर पर एक दिन पहले ही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने सांसद के जन्मदिन को लेकर इतना उत्साह है कि जन्मदिन मनाने का दौर शुरू हो गया है जब उसे इतना ज्यादा हो तो बनारस के गायक कलाकार कैसे पीछे रह सकते हैं।


Body:वाराणसी दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में बनारस के लोक गायक और कलाकारों की टोली ने पीएम मोदी को संगीत में जन्मदिन अपने ही सुरीले अंदाज में मनाया पीएम मोदी के लिए केक के अलावा मौजूद फटा भी उनके प्रशंसकों ने लगा रखा था इसी दौरान हारमोनियम तबला और सूर्य का जब मिलन हुआ तो बरबस ही लोग घूमने लगे और पीएम मोदी के बर्थडे गीत गाने लगे। प्रसाद जी हम बताएं एक लोक मान्यता है जब घर में बच्चे होते हैं तो सोहर गाया जाता है तो ऐसे में प्रधानमंत्री के दुर्गा यू और स्वस्थ रहने के लिए कलाकारों ने सोहर गाया।


Conclusion:अमलेश ने बताया आज हम लोग अपने सांसद का जन्मदिन मना रहे हैं हमें इतना उल्लास से कम 1 दिन पहले से ही जन्मदिन मना रहे हैं उनके ऐसा प्रधानमंत्री देश को दोबारा नहीं मिलेगा इसलिए आज सोहर गाकर मंगल गीत जाकर हमने उनके मंगल कामना और लंबी आयु की कामना की अपने संगीत के माध्यम से किया।

बाईट ::-अमलेश शुक्ला, गायक

गीतकार कन्हैया ने बताया के बनारस की अपनी परंपरा और संस्कृति है इसलिए आज हम लोग अपने अंदाज में गीत लिखकर मोदी जी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बाईट :-- कन्हैया दुबे, गीतकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.