ETV Bharat / state

बनारस की इस कॉलोनी के लोगों ने पेश की मिसाल, जानें क्या किया कमाल? - रोहनिया विधानसभा क्षेत्र

वाराणसी में स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी के लोगों ने मिसाल पेश की है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जब सुध नहीं ली तो यहां के लोगों ने चंदा एकत्रित कर खुद ही सड़क का निर्माण करवा लिया.

धर्मवीर नगर कॉलोनी बनारस.
धर्मवीर नगर कॉलोनी बनारस.
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:28 PM IST

वाराणसी: कहते हैं 'हिम्मत ए मर्दा तो मददे ए खुदा' यानी यदि किसी व्यक्ति में साहस है तो उसकी मदद ईश्वर भी करता है. इसी साहस और किसी पर निर्भर न होने की एक जीती जागती मिसाल बनारस के धर्मवीर नगर कॉलोनी के लोगों ने दी है. 2022 का चुनाव नजदीक है और हर तरफ चुनावी मौसम में काम न करने का ठीकरा स्थानीय विधायक और सरकार पर फोड़ा जा रहा है. लेकिन इस कॉलोनी के लोगों ने विधायक, मंत्री और सरकार से मदद की गुहार लगाते-लगाते अपने काम को खुद ही करने का बीड़ा उठाया और कमाल कर दिखाया. कॉलोनी के लोगों ने खुद पैसे एकत्रित कर सड़क का निर्माण करा दिया.

धर्मवीर नगर कॉलोनी बनारस.
सुसुवाही इलाके में स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर ही है. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाली धर्मवीर कॉलोनी को नगर निगम सीमा में शामिल तो कर लिया गया, लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं. ETV BHARAT की टीम जब इस कॉलोनी में पहुंची तो शुरुआत में बेहाल सड़क दिखाई दी. गड्ढा होने की वजह से इन सड़कों पर लोगों ने अपने खर्च पर मिटटी डलवा कर इसे चलने लायक बनवाया है. इस खराब सड़क से होते हुए कॉलोनी के अंदर एंट्री करने पर खराब सड़क के बाद अचानक से एकदम समतल और बेहतरीन सड़क दिखाई दी.

ETV BHART ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि खराब सड़क का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने से बेहतर क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों के बाहर की बदहाल सड़क को ठीक करने का जिम्मा खुद उठाया. कॉलोनी के लगभग 70 से 80 घरों के लोगों ने अपने खर्च पर लगभग 800 मीटर की सड़क बनवाने का जिम्मा लिया. लगभग 5 महीने के प्रयासों के बाद 16 लाख रुपये खर्च कर 800 मीटर लंबी सड़क को बनवाकर एक मिसाल कायम कर दिया.

ETV BHART से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि किससे कहें अपना दुखड़ा, किसको बोलें. कहते-कहते तो कितनी गर्मी कितनी बरसात बीत गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. कई विधायक आए और चले गए लेकिन इस कॉलोनी की सड़क का कायाकल्प आज तक नहीं हुआ. संबंधित विभाग कार्यदाई संस्था प्रशासन सबसे गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुना. हर बारिश के मौसम में पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो जाती थी. तंग आकर अपनी कॉलोनी की समिति के लोगों से बातचीत की घर-घर जाकर लोगों से चंदा वसूलना शुरू किया. जिन्होंने दिया उनके तरफ की सड़क बन कर तैयार हो गई. इसके बाद अब बाकी लोग भी अपनी सड़कों को खुद बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. क्योंकि खुद के खर्चे से अच्छी सड़क बनने की वजह से घरों में साफ-सफाई और एक बेहतर माहौल मिल रहा है. लोगों का कहना था अपने खर्च पर सड़कें तो बनवा ली लेकिन नाली अब तक नहीं बनी है. जिसकी वजह से बारिश के पानी निकासी होने में बड़ी दिक्कत आती है.

इसे भी पढ़ें-काशी मॉडल्स की पहली पसंद मोदी और योगी, लेकिन महंगाई ने रुलाया

हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में धर्मवीर नगर कॉलोनी के लोगों का यह विकास मॉडल निश्चित तौर पर वर्तमान विधायक से लेकर सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है. विकास की तमाम योजनाओं के बीच अपने खर्च पर सड़क बनवाने वाले लोग इस बार वोट मांगने आने वाले नेता लोगों को अपने प्रयासों से तैयार हुई सड़क के बल पर विकास की सच्चाई दिखाने का काम भी करेंगे.

वाराणसी: कहते हैं 'हिम्मत ए मर्दा तो मददे ए खुदा' यानी यदि किसी व्यक्ति में साहस है तो उसकी मदद ईश्वर भी करता है. इसी साहस और किसी पर निर्भर न होने की एक जीती जागती मिसाल बनारस के धर्मवीर नगर कॉलोनी के लोगों ने दी है. 2022 का चुनाव नजदीक है और हर तरफ चुनावी मौसम में काम न करने का ठीकरा स्थानीय विधायक और सरकार पर फोड़ा जा रहा है. लेकिन इस कॉलोनी के लोगों ने विधायक, मंत्री और सरकार से मदद की गुहार लगाते-लगाते अपने काम को खुद ही करने का बीड़ा उठाया और कमाल कर दिखाया. कॉलोनी के लोगों ने खुद पैसे एकत्रित कर सड़क का निर्माण करा दिया.

धर्मवीर नगर कॉलोनी बनारस.
सुसुवाही इलाके में स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर ही है. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाली धर्मवीर कॉलोनी को नगर निगम सीमा में शामिल तो कर लिया गया, लेकिन हालात अब भी जस के तस हैं. ETV BHARAT की टीम जब इस कॉलोनी में पहुंची तो शुरुआत में बेहाल सड़क दिखाई दी. गड्ढा होने की वजह से इन सड़कों पर लोगों ने अपने खर्च पर मिटटी डलवा कर इसे चलने लायक बनवाया है. इस खराब सड़क से होते हुए कॉलोनी के अंदर एंट्री करने पर खराब सड़क के बाद अचानक से एकदम समतल और बेहतरीन सड़क दिखाई दी.

ETV BHART ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि खराब सड़क का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने से बेहतर क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों के बाहर की बदहाल सड़क को ठीक करने का जिम्मा खुद उठाया. कॉलोनी के लगभग 70 से 80 घरों के लोगों ने अपने खर्च पर लगभग 800 मीटर की सड़क बनवाने का जिम्मा लिया. लगभग 5 महीने के प्रयासों के बाद 16 लाख रुपये खर्च कर 800 मीटर लंबी सड़क को बनवाकर एक मिसाल कायम कर दिया.

ETV BHART से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि किससे कहें अपना दुखड़ा, किसको बोलें. कहते-कहते तो कितनी गर्मी कितनी बरसात बीत गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. कई विधायक आए और चले गए लेकिन इस कॉलोनी की सड़क का कायाकल्प आज तक नहीं हुआ. संबंधित विभाग कार्यदाई संस्था प्रशासन सबसे गुहार लगाई लेकिन किसी ने नहीं सुना. हर बारिश के मौसम में पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो जाती थी. तंग आकर अपनी कॉलोनी की समिति के लोगों से बातचीत की घर-घर जाकर लोगों से चंदा वसूलना शुरू किया. जिन्होंने दिया उनके तरफ की सड़क बन कर तैयार हो गई. इसके बाद अब बाकी लोग भी अपनी सड़कों को खुद बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. क्योंकि खुद के खर्चे से अच्छी सड़क बनने की वजह से घरों में साफ-सफाई और एक बेहतर माहौल मिल रहा है. लोगों का कहना था अपने खर्च पर सड़कें तो बनवा ली लेकिन नाली अब तक नहीं बनी है. जिसकी वजह से बारिश के पानी निकासी होने में बड़ी दिक्कत आती है.

इसे भी पढ़ें-काशी मॉडल्स की पहली पसंद मोदी और योगी, लेकिन महंगाई ने रुलाया

हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में धर्मवीर नगर कॉलोनी के लोगों का यह विकास मॉडल निश्चित तौर पर वर्तमान विधायक से लेकर सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है. विकास की तमाम योजनाओं के बीच अपने खर्च पर सड़क बनवाने वाले लोग इस बार वोट मांगने आने वाले नेता लोगों को अपने प्रयासों से तैयार हुई सड़क के बल पर विकास की सच्चाई दिखाने का काम भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.