वाराणसी: बरसात का सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन बनारस में बजबजाते सीवर की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शहर के भगवानपुर से सिर गोवर्धन होते हुए संत रविदास मंदिर को जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह बजबजाता सीवर और उसके चारों तरफ लगा कूड़े का अंबार लोगों के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है.
संत रविदास की कर्मस्थली कही जाने वाले मार्ग पर पिछले महीने से सीवर का पानी लगातार भरा है. यह रास्ता अब आने-जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. भगवानपुर से सिर गोवर्धन होते हुए संत रविदास मंदिर जाने वाले मार्ग पर सीवर के गंदे पानी में चलना लोगों के लिए अब दूभर हो गया है.
सिर गोवर्धन के लोग परेशान
सिर गोवर्धन क्षेत्र के स्थानीय निवासी भैया लाल यादव ने बताया कि यह सड़क भगवानपुर से छितुपुर होते हुए सिर गोवर्धन रविदास मंदिर को जाता है. इस सड़क पर पिछले महीने से लगातार सीवर का गंदा पानी बह रहा है. इसी सीवर के पानी से होकर लोगों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यह समस्या कोई नई नहीं है. आज तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं हुआ.
उनका कहना है कि नानी प्रधान से लेकर विभाग तब शिकायत की जा चुकी है. इतना ही नहीं इस समस्या को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत की गई थी. बावजूद इसके इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं जगह-जगह क्षेत्र में कूड़े का अंबार पड़ा हुआ है, जो कई बीमारियों को दावत दे रहा है.
कई महीनों से चला आ रही यह समस्या
स्थानीय दुकानदार आकाश शर्मा बताते हैं कि यह समस्या कई महीनों से चली आ रही है, लेकिन लोग आपस में आर्थिक सहयोग करके इस समस्या का निदान करते हैं. हालांकि लोगों द्वारा किया गया काम बहुत ज्यादा दिन नहीं चलता और फिर से यही समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय विभागों सहित एप के माध्यम से भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
छित्तूपुर के रहने वाले छात्र अजय कुमार यादव ने बताया कि यह सड़क संत रविदास मंदिर होते हुए नेशनल हाई-वे को जोड़ती है. सड़क पर सीवर ओवरफ्लो की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है. यहां पर निजी कंपनी ने गैस पाइप लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की थी. इसके चलते सीवर की पाइपलाइन ध्वस्त हो चुकी है. इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय विभागों और संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं की गई.