वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर लोगों ने दीप जलाकर शंखनाद किया. इस मौके पर लोगों ने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर देश की छवि को रखा है, उससे भारत का एक-एक नागरिक अपने आपको बेहद गौरवान्वित महसूस करता है. इसे लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने जन्मदिवस को धूमधाम से मनाना शुरू कर दिया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें रक्तदान, प्लाज्मा दान, निशुल्क चश्मा वितरण, विकलांगों को निशुल्क उपकरण वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यही नहीं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री सुनील ओझा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जिस तरीके से भारत को विश्व पटल पर एक अलग छवि के रूप में रखे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं पूरे विश्व का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व का भी नेतृत्व कर सकते हैं. इसे लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग बेहद ही उत्साहित हैं और इसी उत्साह में लोग उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी ओर से खुशी जाहिर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला