वाराणसीः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन परिसर में कोरोना के साथ 'यमराज' पहुंचे. इस दौरान 'यमराज' ने लोगों को जागरूक किया. रेलवे स्टेशन पर बनावटी यमराज और कोरोना से यात्रियों ने सीख ली.
शारीरिक दूरी के लिए जागरूकता
बनावटी यमराज और कोरोना ने नाटक के माध्यम से यात्रियों को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाने और सैनिटाइजर के बराबर प्रयोग को लेकर जागरूक किया. टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े यात्रियों को शारारिक दूरी का पालन करने के लिए कोरोना मॉडल बने युवक ने जागरूक किया.
यह भी पढ़ेंः-बैलगाड़ी पर सवार होकर नामंकन करने पहुंची महिला प्रत्याशी
यह आयोजन आरपीएफ कमांडेंट डॉ. अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मंडुआडीह विवेक वर्मा, एसआई संजय शुक्ला, एसआई राजपाल शर्मा, विनय पाठक के साथ जीआरपी चौकी प्रभारी बुद्धि सागर यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.