वाराणसीः कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात झारखंड के बोकारो से चली लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की तीसरी खेप पहुंची. कैंट स्टेशन के वाशिंगलाइन में बने रैंप पर अनलोड कराने के बाद टैंकर को सड़क मार्ग से मिर्जापुर के लिए रवाना कर दिया गया. बोकारो स्टील सिटी से सुबह लगभग 7 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस-3 चलाई गई थी. ट्रेन में 90 टन एलएमओ की क्षमता के पांच टैंकर लदे हुए थे.
इसे भी पढ़ें:बेजुबानों की मसीहा बनीं वाराणसी की सोनम
मिर्जापुर और आजमगढ़ भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर
यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने वाराणसी कोटे के टैंकर को काटकर अलग किया. दूसरा पावर इंजन जोड़कर टैंकर लदे वैगन को शंटिंग करते हुए वाशिंगलाइन स्थित अनलोडिंग स्थल तक लाया गया. यहां टैंकर के पहियों में हवा भरकर उसे मालगोदाम गेट से बाहर निकाला गया. करीब रात्रि 9 बजे ऑक्सीजन टैंकर को सुरक्षा घेरे में मिर्जापुर और आजमगढ़ के लिए भेजा गया. इस मौके पर एडीएम सिटी सहित आरपीएफ, जीआरपी के साथ जिला पुलिस की टीम भी मौजूद रही.