ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएमओ ऑफिस पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

यूपी के वाराणसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वेतन सही समय पर नहीं मिलता है.

 सीएमओ ऑफिस पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
सीएमओ ऑफिस पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:12 PM IST

वाराणसीः जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय से वेतन नहीं मिल रहा है.

यह है मांग
संविदा कर्मचारियों ने कहा हम लोग इससे पहले भी पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं है. कर्मचारियों ने कहा कि प्राधिकरण की अनुमति वेतन कटौती बंद कराई जाए. हम लोगों का निर्धारित मानदेय 18,190 रुपये प्रतिमा के हिसाब से भुगतान किया जाए. प्रत्येक महीने की 1 तारीख को मानदेय प्रदान किया जाए. विलंब भुगतान किए गए मानदेय को ब्याज सहित पूर्ण किया जाए और कम मानदेय को ब्याज सहित पूर्ण किया जाए. प्रार्थी गणों को समस्त प्रचलित श्रम अधिनियम के अंतर्गत मानव को जैसे न्यूनतम वेतन कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी राज्य बीमा और मंत्रालय अवकाश का पालन कराया जाए.

अनीता सिंह ने बताया हम लोग 6 महीने से काम कर रहे हैं. केवल 2 महीने का वेतन मिला है. 4 महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इसे लेकर हम लोगों ने कई बार चिकित्सा अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बहुत सी सरकारी सुविधा हम लोगों को नहीं दिया जा रहा है. हमारा मानदेय भी बढ़ाया जाए.

वाराणसीः जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय से वेतन नहीं मिल रहा है.

यह है मांग
संविदा कर्मचारियों ने कहा हम लोग इससे पहले भी पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं है. कर्मचारियों ने कहा कि प्राधिकरण की अनुमति वेतन कटौती बंद कराई जाए. हम लोगों का निर्धारित मानदेय 18,190 रुपये प्रतिमा के हिसाब से भुगतान किया जाए. प्रत्येक महीने की 1 तारीख को मानदेय प्रदान किया जाए. विलंब भुगतान किए गए मानदेय को ब्याज सहित पूर्ण किया जाए और कम मानदेय को ब्याज सहित पूर्ण किया जाए. प्रार्थी गणों को समस्त प्रचलित श्रम अधिनियम के अंतर्गत मानव को जैसे न्यूनतम वेतन कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी राज्य बीमा और मंत्रालय अवकाश का पालन कराया जाए.

अनीता सिंह ने बताया हम लोग 6 महीने से काम कर रहे हैं. केवल 2 महीने का वेतन मिला है. 4 महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इसे लेकर हम लोगों ने कई बार चिकित्सा अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बहुत सी सरकारी सुविधा हम लोगों को नहीं दिया जा रहा है. हमारा मानदेय भी बढ़ाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.