वाराणसी: बदलते वक्त और भागदौड़ भरी जिंदगी के साथ लोग अपने को फिट और तंदुरुस्त रखने का भी प्रयास करते रहते हैं. अब पहले की अपेक्षा पार्कों में ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन पार्कों की कमी की वजह से लोग अभी भी या तो घर के पास किसी कॉलोनी में या फिर किसी अन्य शांत जगह पर जाकर अपनी सेहत बनाने में जुटे रहते हैं, लेकिन वाराणसी के लोगों को अब पार्क में ही सेहत बनाने की सुविधा और बेहतर माहौल मिलने जा रहा है. इसकी बड़ी वजह यह है कि नगर निगम के लिस्ट में शामिल शहर के 175 में से 117 पार्कों की सूरत बदलने जा रही है. गली मोहल्ले से लेकर अलग-अलग जगह पर इन पार्कों के लिए पूरा प्लान तैयार हुआ है. जिसमें ओपन जिम से लेकर वाकिंग ट्रेक और बेहतर संगीत के साथ अच्छा माहौल देने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी पिछले दिनों गुजरात दौरे पर गए थे. गुजरात दौरे पर उन्होंने सूरत समेत अन्य शहरों में पार्कों की बेहतर स्थिति देखी इसके बाद उन्होंने इस संदर्भ में वहां के महापौर के साथ मुलाकात करके इस बारे में जानकारी हासिल की. जिसमें यह पता चला कि पार्क सीएसआर फंड यानी कॉरपोरेट सेक्टर के फंड के जरिए मेंटेन और मैनेज किए जाते हैं. जिससे उनका भी प्रचार प्रसार होता है और उनके द्वारा साल में एक बार सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले फंड को सही जगह उसे किया जाता है. इसी प्लान के साथ महापौर ने वाराणसी में भी कई कॉरपोरेट कंपनियों से बातचीत करके वाराणसी के 117 पार्कों के रिनोवेशन का प्लान तैयार किया है.
इस बारे में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि वाराणसी के 175 में से 117 पार्कों की सूरत बदलने की तैयारी की जा रही है. इसमें यहां पर फाउंटेन के साथ ही बाउंड्री वॉल और पार्कों में बेहतर हरियाली की व्यवस्था करने का काम किया जाएगा. इसके अलावा शाम के वक्त के लिए लाइट और अन्य सुरक्षित वातावरण के लिए भी गार्ड की व्यवस्था पार्कों के लिए की जाएगी. इसके अतिरिक्त 50 पार्कों में ओपेन जिम की व्यवस्था की जानी है. जिनमें से कुछ पार्कों में यह काम शुरू भी हो गया है.
उन्होंने बताया कि वाराणसी के सिगरा स्थित नगर निगम शाहिद उद्यान के अलावा चंद्रिका नगर कॉलोनी के पार्क में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसी तरह शहर के अन्य लगभग 48 पार्कों में भी सुविधा को देने के लिए प्लान तैयार किया गया है और आने वाले कुछ दिनों में इसका बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा. अपर नगर आयोग का कहना है कि यह बेहद जरूरी है कि आज के दौर में लोग अपने सेहत के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इसलिए नगर निगम भी पार्कों की बेहतर स्थिति को डेवलप करते हुए लोगों को एक बेहतर माहौल उपलब्ध करवाए ताकि लोग सुबह-शाम पार्क में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और बेहतर माहौल और हरियाली के बीच शुद्ध वातावरण में अपनी जिंदगी और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो.