वाराणसीः जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पतालों को बंद कर उनमें ओपीडी सेवाओं को शुरू कराने का निर्णय लिया है. जिले में जिस तरीके से कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है और वर्तमान में पहले की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या बेहद कम हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लंबे समय से सरकारी और निजी अस्पताल में चल रहे कोविड अस्पताल को बंद कर सामान्य ओपीडी शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है.
मरीजों की संख्या 50 से भी कम
वाराणसी में पिछले 10 दिन में प्रतिदिन 50 से भी कम मरीज मिल रहे हैं. यहां तक की मरीजों की संख्या 20 से भी कम होती जा रही है. ज्यादातर मरीज होमआइसोलेशन में हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़े अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. जल्द ही इसको लेकर के अधिकारिक घोषणा भी जार कर दी जाएगी.
अभी जिले में हैं 15 कोविड अस्पताल
जिले में सरकारी और निजी अस्पताल मिलाकर कुल 15 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं. जहां पर 15 सौ 18 बेड वाले अस्पताल में अभी 14 सौ 76 बेड खाली पड़े हैं. डॉ वीबी सिंह ने बताया कि कोविड अस्पताल में अब मरीज की संख्या में कमी हो गई है. कई अस्पतालों में धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सामान्य हो रही हैं. जिससे आम जन को लाभ मिल रहा है. इसी के तहत जिले में दो तीन अस्पतालों को ही कोविड अस्पताल बनाया जाएगा. बाकी में ओपीडी सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.