वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योग शिविर का उद्घाटन बीएचयू के माननीय कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने किया. एक दिवसीय योग शिविर में पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य पंडित अमित आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को विभिन्न आसन और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया. भारत की सांस्कृतिक विरासत के रूप में योग दुनिया को एक अनमोल भेंट है. योग के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और कठिन से कठिन बीमारी से भी निजात पा सकते हैं.
योगाचार्य पंडित अमित आर्य ने सूर्य नमस्कार से लेकर विभिन्न आसनों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में अपनी यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए हम सबको योग करना चाहिए. योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है. सभी ने ऐप के माध्यम से अपने-अपने आवास से ही योग का अभ्यास किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने भी ऐप के माध्यम से योग में सम्मिलित हुए. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर छात्र सहित अधिक से अधिक संख्या में ऐप के माध्यम से सब इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रोफेसर राकेश भटनागर ने कहा कि युवाओं ने आह्वान किया कि वह शारीरिक , मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अपने जीवन में योग को अपनाएं. उन्होंने योग के माध्यम से भारत राष्ट्र की समृद्धि और उसके निरंतर विकास की कामना की.