वाराणसी: जनपद में महिला और दिव्यांग शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे. इसके लिए एक सॉफ्टवेयर प्रेरणा पोर्टल पर विकसित किया गया है. सोमवार को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर महिला और दिव्यांग शिक्षकों को बुलाया गया.
प्रमाणपत्रों की हुई जांच
ऑनलाइन विद्यालय में शिक्षकों के नियुक्ति के लिए सोमवार को डायट में 63 आवेदकों की मेरिट, जन्मतिथि और जन्मतिथि के साथ अन्य प्रमाणपत्रों की दुबारा जांच की गयी. इसके साथ ही शिक्षकों को स्लाइड आवंटित किए गए और साथ ही उन्हें विद्यालय च्वाइस करने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया.
इस बार पुरूष शिक्षकों को नहीं मिलेगा मौका
इस बार ऑनलाईन विद्यालय के आवंटन की प्रक्रिया में पुरुष शिक्षकों को मौका नहीं मिलेगा. इस बार के आवंटन में सिर्फ महिला और दिव्यांग शिक्षकों को ही मौका दिया जाएगा. हालांकि 27 नवंबर को पुरुषों को भी आवंटन की प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है.
पांच मिनट में भरनें होंगे विकल्प, नहीं तो नियुक्ति रद्द
ऑनलाइन विद्यालय के आवंटन की प्रक्रिया में पांच मिनट के अंदर विकल्पों को भरना होगा, नहीं तो नियुक्ति रद्द हो जाएगी. इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया 29 और 30 अक्टूबर को शुरू होगी. इसके लिए बीएसए से रन बटन क्लिक करते ही नवनियुक्ति शिक्षक को सम्बंधित विद्यालय आवंटित हो जाएगा.